बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी और पुलिस जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजा है। एसएसबी के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपये है। 

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर जवान थाने की पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे हैं। एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 651/2 के पास एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। रविवार सुबह टीम ने नेपाल से भारत में आ रहे एक युवक को रोक कर जांच की गई तो उसके पास 35 ग्राम स्मैक बरामद किया। 

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया। जबकि स्मैक तस्कर कोतवाली नानपारा के संगत टोला निवासी अख्तर अली पुत्र अब्बास अली के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखो रूपये बताई जा रही है। इस दौरान एसएसबी और पुलिस टीम के जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रोड शो से पहले रामलला का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, VIP गेट पर हुई सजावट, देखें Video