ICC T20 World Cup : जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखी
ब्रिसबेन। इंग्लैंड ने जॉस बटलर (73) और एलेक्स हेल्स (52) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में मंगलवार को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इंग्लैंड ने ग्रुप-1 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए, …
ब्रिसबेन। इंग्लैंड ने जॉस बटलर (73) और एलेक्स हेल्स (52) के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में मंगलवार को 20 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। इंग्लैंड ने ग्रुप-1 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 159 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। फिलिप्स ने 36 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 62 रन बनाये और 18वें ओवर में उनके आउट होते ही कीवी टीम की उम्मीदें समाप्त हो गईं।
England ward off Glenn Phillips to go level on points with Australia and New Zealand in Group 1 of the #T20WorldCup 2022 ?#ENGvNZ | ?: https://t.co/LTgE7VWHFc pic.twitter.com/8474h9ZNNk
— ICC (@ICC) November 1, 2022
इंग्लैंड चार मैचों में पांच अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया (-0.30) के भी चार मैचों में पांच अंक हैं, लेकिन वह खराब रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर है। पांच अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद न्यूजीलैंड (2.23) के पास यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का अवसर था, लेकिन इस हार से उसका रन रेट काफी हद तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पहुंच में आ गया है। तीनों टीमों के अभी सुपर-12 का एक-एक मुकाबला खेलना है।
A captain's knock ?
Jos Buttler's stunning 47-ball 73 earns him the @aramco POTM ? pic.twitter.com/vkvflhXqbF
— ICC (@ICC) November 1, 2022
कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और हेल्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। बटलर-हेल्स ने पहले विकेट के लिये 10 ओवर में 81 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में डाल दिया। हेल्स ने 40 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद बटलर ने भी हाथ खोले और अपना अर्द्धशतक पूरा करते हुए 47 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन की पारी खेली।
Alex Hales brings up his 11th T20I half-century but departs shortly ?#ENGvNZ | ?: https://t.co/LTgE7VWHFc
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ? https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/R2c2WUU5p2
— ICC (@ICC) November 1, 2022
इंग्लैंड ने 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिये थे, लेकिन न्यूजीलैंड ने आखिरी तीन ओवरों में चार विकेट चटकाते हुए रनगति पर लगाम लगाई। लोकी फर्ग्यूसन ने लायम लिविंग्सटन (20) और बेन स्टोक्स (08) को आउट किया, जबकि टिम साउदी ने हैरी ब्रूक को सात रन पर पवेलियन भेजा। सैम करेन ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर अपनी टीम को 179/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 28 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। डेवन कॉनवे (03) और ग्लेन फिलिप्स (16) के आउट होने के बाद विलियमसन और फिलिप्स की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए तीसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की। विलियमसन ने 40 गेंदों पर इतने ही रन बनाये, लेकिन फिलिप्स ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। स्टोक्स ने 15वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ दिया, जबकि न्यूजीलैंड को पांच ओवरों में 57 रनों की जरूरत थी। मार्क वुड ने अगले ओवर में जेम्स नीशम को आउट करके सिर्फ तीन ही रन दिये, जबकि क्रिस वोक्स ने 17वें ओवर में पांच रन देकर डेरिल मिशेल का विकेट लिया। फिलिप्स न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद थे लेकिन करेन ने उन्हें 18वें ओवर में आउट कर मैच इंग्लैंड की झोली में डाल दिया। इंग्लैंड को सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका का सामना करना है, जबकि न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से होगा।
ये भी पढ़ें : ICC T20 World Cup : ‘टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने आई है, हम नहीं…’, शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान