अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले में छह अक्टूबर को सुनवाई, डॉक्टर के दर्ज होंगे बयान

अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले में छह अक्टूबर को सुनवाई, डॉक्टर के दर्ज होंगे बयान

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शनिवार को इस मामले में लखनऊ के नगर स्वास्थ्य अधिकारी गवाही के लिए आए, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता नहीं आए। उन्होंने कोर्ट से समय मांगा। जिसको खारिज कर दिया गया है। अब छह अक्टूबर को …

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शनिवार को इस मामले में लखनऊ के नगर स्वास्थ्य अधिकारी गवाही के लिए आए, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता नहीं आए। उन्होंने कोर्ट से समय मांगा। जिसको खारिज कर दिया गया है। अब छह अक्टूबर को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज (केजीएमसी) की डा उमा सिंह को गवाही के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- रामपुर : धर्म परिवर्तन करने से किया इंकार तो आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित को धमकाया

अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र वाले मुकदमे में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता शहर विधायक आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं।

मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। शनिवार को जन्म प्रमाण पत्र मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके रावत गवाही के लिए पहुंचे, लेकिन आजम खां के अधिवक्ता नहीं आए। तारीख हटाने के लिए प्रार्थना पत्र मांगा। जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया। उनसे जिरह का अवसर समाप्त कर दिया है। अब इस मामले में छह अक्टूबर को सुनवाई होना है।

जिसमे केजीएमसी की डाक्टर उमा सिंह को आना है। भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया जन्म प्रमाण पत्र मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी गवाही के लिए आए थे, लेकिन बचाव पक्ष के अधिवक्ता के नहीं आने के कारण उनका जिरह का अवसर समाप्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में वीसी के जरिए हुई सुनवाई