अमेरिका: टेक्सास में रेस्तरां में घुसी कार, नौ लोग घायल

अमेरिका: टेक्सास में रेस्तरां में घुसी कार, नौ लोग घायल

ह्यूस्टन। दक्षिण-मध्य अमेरिका में टेक्सास प्रांत के जर्सी विलेज में एक कार के एक रेस्तरां में घुस जाने से नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जर्सी विलेज पुलिस विभाग के अनुसार शनिवार को अपराह्न में कई परिवार रेस्तरां में भोजन कर रहे थे, तभी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी कार इमारत से टकरा दी। स्थानीय मीडिया एबीसी13 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घायलों की उम्र 16 से 76 साल के बीच है।

ये भी पढे़ं-  भारतीय नौसेना ने ईरानी जहाज पर सवार पाकिस्तानी चालक दल को प्रदान की चिकित्सा सहायता