हरियाणा के गृह मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

हरियाणा के गृह मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के निकट एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और कई मामलों को सुलझाने में ‘अत्यधिक देरी’ के सिलसिले में तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। विज ने बाद में कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को न्याय के लिए दर-दर …

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के निकट एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और कई मामलों को सुलझाने में ‘अत्यधिक देरी’ के सिलसिले में तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। विज ने बाद में कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को न्याय के लिए दर-दर भटकना न पड़े और पुलिस को शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।

विज ने कम से कम छह मामलों की जांच कथित रूप से लंबित रखने के सिलसिले में शाहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह औैर उप निरीक्षक रमेश कुमार को निलंबित करने के आदेश दिया जबकि एक साल पहले दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कथित रूप से विफल रहने के सिलसिले में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार के निलंबन के आदेश आदेश जारी किए।

गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक विज ने कई फाइलों की जांच की और पाया कि पिछले छह महीने से तीन साल तक कई मामले लंबित थे और अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करने में विफल रहे। विज ने मौके पर मौजूद कुरुक्षेत्र जिला पुलिस अधीक्षक अंशु सिंगला को भी इन लंबित मामलों की जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा और राज्य सरकार का प्रयास है कि पारदर्शी व्यवस्था से हर व्यक्ति को तत्काल न्याय मिले। इसके अलावा अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये भी पढ़े-

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर विवाद ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’: देवेगौड़ा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव