हरदोई: शहर में हो रहीं चोरियों में बच्चों का हाथ! आखिर किसके इशारे पर हो रहा है मासूम बचपन से खिलवाड़?

हरदोई: शहर में हो रहीं चोरियों में बच्चों का हाथ! आखिर किसके इशारे पर हो रहा है मासूम बचपन से खिलवाड़?

हरदोई। पिछले दिनों की बात है कि बच्चा चोरी होने की अफवाहों ने न सिर्फ रातों की नींद चोरी की थी, बल्कि दिन के सुकून वाले पल भी छीन लिए थे। उसकी दहशत से कुछ कम हुई कि इसी बीच बच्चे चोर गैंग ने शहर में हड़कंप मचा दिया। शहर का पॉश इलाका कहे जाने …

हरदोई। पिछले दिनों की बात है कि बच्चा चोरी होने की अफवाहों ने न सिर्फ रातों की नींद चोरी की थी, बल्कि दिन के सुकून वाले पल भी छीन लिए थे। उसकी दहशत से कुछ कम हुई कि इसी बीच बच्चे चोर गैंग ने शहर में हड़कंप मचा दिया। शहर का पॉश इलाका कहे जाने वाले व्हाइट गंज में एक सराफा व्यवसाई के घर में घुसे बच्चे वहां से सोने की जंज़ीर,अंगूठी और मोबाइल उड़ा ले गए।

बताया गया है कि शहर के बोर्डिग हाउस व व्हाइट गंज मोहल्ला पॉश इलाके में शामिल हैं। वहां रहने वाले सराफा व्यवसाई सुनील कुमार सिंह सोनी ने बताया है कि उसके घर में दोपहर के एक बजकर 13 मिनट पर दो बच्चों ने सोने की जंज़ीर, अंगूठी और मोबाइल चोरी कर लिया। दोनों की उम्र यही 15 से 16 साल की रही होगी। चोरी होने से पहले एक बच्चा घर के बाहर निगरानी करने में लगा रहा और दूसरे बच्चे ने अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दे डाला।

इतना ही नहीं उसी मोहल्ले के बगल में है पुराना बोर्डिंग हाउस, जहां इसी तरह के घुमंतू बच्चों ने कई मकानों में घुसने की कोशिश की। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बच्चे इतने शातिर है कि माना अगर उन्हें किसी ने देख भी लिया, तो किराए पर कमरा ढूंढने की बात करते हुए सामने वाले को अपने झांसे में उलझा लेते है और अगर मौका हाथ लग जाता है,तो जो भी हाथ आता है, समेट कर फरार हो जाते हैं। इस बीच बताया गया है कि महात्मा गांधी रोड पर श्री वेणीमाधव विद्यापीठ इंटर कालेज है।

उसी के सामने एक गली के मकान में कुछ शातिर बच्चों के घुसने की खबर सुनने को मिली थी। इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि कोई शातिर गैंग बच्चों के मासूम बचपन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। खास बात तो यह है कि चोरी करने का बच्चों का तरीका बिल्कुल शातिर किस्म के चोरों जैसा है। शायद उन्हें इसकी बाकायदा ट्रेनिंग भी दी गई,उनकी हरकतों से ऐसा मालूम पड़ रहा है।

इसकी खबर सुनते ही वहां पहुंचें सदर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही उन्होंने तहरीर हाथ आते ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। अभी कल की ही बात है, बड़े चौराहे पर एक बैंक कर्मी का मोबाइल छीनकर भागने वाला भी बच्चा ही था। जिसे देख कर कोई समझ नहीं सकता था कि कोई बच्चा ऐसा भी कर सकता है। फिलहाल बच्चे चोरों ने हर किसी को डरा दिया है।

चौकन्ना रहें शहरी
हरदोई। पुलिस ने शहर के लोगों से कहा है कि अगर इस तरह का कोई बच्चा दिखाई दे,जिस पर शक हो, तुरंत ही यूपी-112 डायल करें। इसके अलावा खुद चौकन्ना रहें और अपने घर वालों को भी चौकन्ना रहने की हिदायत दे। दिन में घरों के दरवाज़े बंद रखें, किसी भी अंजान या बाहरी को अपना मकान किसी भी हालत में किराए पर न दें। फिर भी अगर कोई ज़बरदस्ती करता है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें।

यह भी पढ़ें:-सुरक्षा व्यवस्था : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कड़ी कार्रवाई