हरदोई: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी के साथ उनके 150 समर्थकों पर केस दर्ज

हरदोई। हरदोई सदर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी अनिल वर्मा के साथ उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता, धारा-144 और कोविड-19 के उल्लंघन का आरोप है। हरदोई सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा और उनके समर्थकों ने शहर के नुमाइश चौराहा व बड़ा चौराहा पर …
हरदोई। हरदोई सदर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी अनिल वर्मा के साथ उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता, धारा-144 और कोविड-19 के उल्लंघन का आरोप है।
हरदोई सदर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा और उनके समर्थकों ने शहर के नुमाइश चौराहा व बड़ा चौराहा पर अपने लिए समर्थन जुटाने के दौरान आचार संहिता, धारा 144 के अलावा कोविड-19 के नियमों का खुला उल्लंघन किया। इस तरह का आरोप लगाते हुए कोतवाली शहर में तैनात एसआई संतोष कुमार शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इस बारे में सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा का कहना है कि पुलिस ने भाजपा सरकार के दबाव में आकर इस तरह की कार्रवाई की है। हालांकि श्री वर्मा का कहना है कि उन्होंने या उनके समर्थकों ने न तो आचार संहिता और धारा 144 का उल्लघंन किया। न ही कोविड-19 के नियमों की अनदेखी की है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: पांच शातिर अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट, छह माह के लिए हुए जिलाबदर