हल्द्वानी: कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ प्रदर्शन, रुपये हड़पने का लगाया आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोऑपरेटिव सोसाइटी में धन निवेश करने के बाद धन की वापसी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ज्यादा ब्याज का लालच देकर कंपनियों ने उनसे रुपये जमा करवा लिये। अब ब्याज तो छोड़िए मूलधन भी मिलना मुश्किल हो गया है। अखिल भारतीय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोऑपरेटिव सोसाइटी में धन निवेश करने के बाद धन की वापसी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ज्यादा ब्याज का लालच देकर कंपनियों ने उनसे रुपये जमा करवा लिये। अब ब्याज तो छोड़िए मूलधन भी मिलना मुश्किल हो गया है।
अखिल भारतीय पीड़ित ग्राहक संरक्षण मंच के बैनर तले लोगों ने एक दिवसीय प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष जसवंती कोहली ने बताया कि उन्होंने कोओपरेटिव सोसाइटी में अपना रुपया जमा कराया था। लेकिन उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला है। सोसाइटी ने आम लोगों का रुपया हड़प लिया है। कहा कि अगर सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुनील चौधरी, गिरधर राणा आदि थे।