समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, स्वागत को उमड़े समर्थक
हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त होने पर पहली बार लखनऊ से हल्द्वानी पहुंचे हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का समर्थकों ने फूलमाला लादकर स्वागत किया। स्वागत में एकजुट हुए सैकड़ों दोपहिया और कारों का काफिला मंडी गेट से सिंधी चौराहा, नैनीताल रोड, एसडीएम कोर्ट होते हुए प्रेम टॉकीज रोडवेज चौराहा, रेलवे बाजार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नियुक्त होने पर पहली बार लखनऊ से हल्द्वानी पहुंचे हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का समर्थकों ने फूलमाला लादकर स्वागत किया।
स्वागत में एकजुट हुए सैकड़ों दोपहिया और कारों का काफिला मंडी गेट से सिंधी चौराहा, नैनीताल रोड, एसडीएम कोर्ट होते हुए प्रेम टॉकीज रोडवेज चौराहा, रेलवे बाजार होते हुए ताज चौराहा लाइन नंबर आठ, लाइन नंबर 12, इंदिरा नगर बड़ी रोड होते हुए लाइन नंबर 17 में अब्दुल मतीन सिद्दीकी के निवास पर समापन हुआ।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: AIMIM नहीं अब्दुल मतीन सिद्दीकी की पहली पसंद है ‘साइकिल’, वापसी पर अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इस मौके पर हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों बारी बारी से नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं। जनहित के मुद्दों एवं जन समस्याओं से इन दोनों को कोई लेना देना नहीं है। यहां की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, उनकी समस्याओं को उठाने वाले कोई नहीं है। अब जनता की समस्याओं को उठाने के लिए अब समाजवादी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जनता की हर समस्या को मजबूती के साथ उठाया जाएगा।
इस मौके पर जावेद सिद्दीकी, अरशद अयूब, पार्षद इस्लाम मिकरानी, पार्षद रईस अहमद गुड्डू, हाजी उमेर सिद्दीकी, अलीम अंसारी, अजय अग्रवाल, ठाकुर इमरान खान, बलवीर सिंह, जमील मकरानी, सईद अख्तर, विक्की खान, रिहान मलिक, जरार अहमद शकील अंसारी, राजू सिद्दीकी, मारूफ अंसारी, जावेद मकरानी, नदीम खान, समी वारसी, सरवर जावेद, शमी उर्फ छममू ,अर्जुन, नदीम अंसारी, दीपक, समीर मकरानी, रिजवान अंसारी आदि रहे।