Gyanvapi Masjid Survey: हिन्दू पक्ष ने किया शिवलिंग मिलने का दावा, डीएम ने कहा- यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने …
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने मिलने का दावा किया गया है।
हिन्दू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि एक तालाब है, उसके बीच में जाने का रास्ता नहीं मिल पाया है, इसलिए वहां पर नहीं जा पाए हैं। हमलोगों ने जो वादा किया था उसमें दावेदारी सफल रही है।
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि अदालत में सुनवाई होगी और अलग निर्णय कोर्ट के आदेश पर होगा। कोर्ट के आदेश द्वारा जो ऑर्डर था उसका पालन होगा। रिपोर्ट कोर्ट में 17 मई को पेश होगी। किसी ने अपना निजी बयान दिया है तो इसका कोई प्रमाण नहीं कंरेगे। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सर्वे को लेकर अगर किसी ने कोई बात कही है या किसी बात का दावा किया है तो यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती हैं।
पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में आखिरी दिन का सर्वे हुआ पूरा, कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट