बाराबंकी में चेचक का प्रकोप, डूडी गांव में 20 लोग संक्रमित
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास क्षेत्र में गंदगी के कारण चेचक का प्रकोप फैल गया है। डूडी ग्राम पंचायत में पिछले दो सप्ताह से यह बीमारी फैली हुई है। इस बीमारी से 20 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।
संक्रमित बच्चों में गौरी (7), काजल (6), सलोनी (5), अमिता (13) और शिवानी (4) शामिल हैं। इसके अलावा रमन, सोनी, लकी, अंजलि, ललित, अनिल और दिव्यांश भी संक्रमित हुए हैं। मरीजों को तेज बुखार आ रहा है। उनकी आंखें लाल हो गई हैं और शरीर पर पानी भरे फफोले निकल आए हैं।
सीएचओ की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम में डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. देव प्रताप सिंह, अभय सिंह, फार्मासिस्ट अमित दुआ, बीसीपीएम शैलेश रावत और आशा कार्यकर्ता शामिल थे।
चिकित्सकों के अनुसार गांव में फैली गंदगी और मौसम में बदलाव के कारण यह बीमारी फैल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जांच की। सभी संक्रमित मरीजों को दवाइयां दी गईं और उन्हें आवश्यक सलाह दी गई। सीएचसी अधीक्षक ने टीम को मरीजों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला
