अयोध्या: राम मंदिर दर्शन मार्ग से जुड़ेंगे बजरंग पथ और आस्था पथ
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने की योजना है। इसमें राम मंदिर के साथ मंदिर के आसपास क्षेत्र स्थित अन्य प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए दर्शन पथ से आस्था पथ और बजरंग पथ का निर्माण किया जायेगा। इसके पहले जन्मभूमि पथ से भक्ति पथ और सुग्रीव पथ को पहले जोड़ा जा चुका है।
अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में पहचान मिलने लगी है। जहाँ देश विदेश से पर्यटक भी पहुँचने लगे है, वहीं अब नगर के सभी मार्गो को भी अलग-अलग नामों के पहचान दी जा रही है और संपर्क मार्ग से जुड़ने वाले अन्य मार्गों को भी अब धार्मिक नाम के साथ बनाया जा रहा है। इसमें धर्मपथ रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, छीरेश्वर पथ और अवध पथ का निर्माण किया गया है।
मण्डल आयुक्त गौरव दयाल के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई पथों का निर्माण कराया गया है जहां से होकर श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं। बताया कि रामकोट क्षेत्र में कुछ और भी मार्गो का निर्माण किया जाना है जिसमें हनुमान गढ़ी पर दर्शन करने वाले श्रद्धालु राम मंदिर तक पहुंच सके, इसके लिए बजरंग पथ और कनक भवन और दशरथ महल से होकर राम मंदिर तक जाने के भक्ति पथ से जन्मभूमि पथ के बीच राम गुलेला मंदिर के रास्ते से जुड़ने वाले मार्ग को आस्था पथ के रूप में तैयार किया जाएगा। जल्द ही इसकी एक कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजा जाएगा जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य आरम्भ होगा।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री नहीं समझते कि क्या होता है एक्सप्रेस-वे? अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार कर रही झूठा प्रचार
