बाराबंकी में बोले मंत्री आशीष पटेल- जातीय जनगणना के साथ खड़ी रहेगी पार्टी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। हमारी नेता ने वंचितों, पिछड़ों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। जातीय जनगणना के साथ हमारी पार्टी पहले भी खड़ी थी, आज भी खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। उक्त विचार शुक्रवार को कस्बे के बाईपास रोड स्थित एक लाइब्रेरी का शुभारम्भ करते हुए अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश के कैबीनेट मंत्री आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं के समक्ष व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने केन्द्रीय, नवोदय विद्यालय व नीट परीक्षा में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर किया है। सपा प्रमुख पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि चार बार इनकी प्रदेश में सरकार रही पर इन्होंने एक बार भी जातीय जनगणना के लिए केन्द्र सरकार को पत्र नहीं लिखा।  उन्होंने युवाओं से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य स्वर्णिम बनाने की बात कही।

उन्होंने लाइब्रेरी स्थापना के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं और बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी, ऐसे प्रयासों से समाज, प्रदेश और देश तरक्की की ओर अग्रसर होता है।  इससे पूर्व कैबीनेट मंत्री ने पटेलनगर में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस मौके पर अजय चौधरी, विपिन राठौर, अपनादल के प्रदेश सचिव डा. नीरज पटेल, विनय प्रकाश वर्मा, विपिन वर्मा, सुरेश चन्द्र गौतम, आशीष वर्मा, अजय पटेल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला

संबंधित समाचार