बाराबंकी: संजय सेतु के ज्वाइंटों में आई दरार, गोंडा-बहराइच जाने वाले वाहनों का बदला गया रूट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी,अमृत विचार। बांदा-बहराइच हाईवे स्थित सरयू नदी पर बने संजय सेतु के जोड़ों में दरारें आ गई हैं। एनएचआई की टीम ने शुक्रवार सुबह से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए गोंडा और बहराइच जाने वाले भारी वाहनों का रूट बदल दिया गया है। 

नई व्यवस्था के तहत भारी वाहन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चौपुला बाईपास से सफदरगंज होते हुए अयोध्या की ओर जाएंगे। जबकि मरम्मत के दौरान संजय सेतु से रामनगर पुलिस वाहनों को एक तरफ से निकाल रही है।

पहले दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक टीम एक जोड़ की मरम्मत कर पाई। यह कार्य 20 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यातायात धीमी गति से चलता रहा। 

सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, टीएसआई प्रमोद कुमार और कांस्टेबल नरेंद्र, सुजीत, पुनीत, अमित पुलिस बल के साथ तैनात रहे। कोतवाल ने बताया कि जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहनों को एक तरफ से निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला

संबंधित समाचार