राजनाथ सिंह बोले- भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छत्रपति संभाजीनगर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में पहले ही कई कदम उठाए जा चुके हैं। सिंह ने यहां उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा निर्यात 2014 के 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये हो गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 2029-30 तक 50,000 करोड़ रुपये का निर्यात हासिल करना है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं और ऐसी चीजों की घोषणा की है, जो देश में ही निर्मित होंगी और जिनका आयात नहीं किया जाएगा। 

रक्षामंत्री ने कहा कि वर्तमान में रक्षा उत्पादन 1.60 लाख करोड़ रुपये है और इसे बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है। सिंह ने कहा कि उन्हें छत्रपति संभाजीनगर में उत्पादन केंद्र के रूप में अच्छी संभावनाएं दिखती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां आपके पास एक परिपक्व औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र है। ठोस प्रस्तावों के साथ मेरे पास आएं।’’ 

संबंधित समाचार