Kannauj: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी पिकअप, चालक व हेल्पर घायल, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। कीटनाशक दवाएं लादकर इटावा जा रही पिकअप में अनियंत्रित बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित होकर पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक व हेल्पर घायल हो गये। 

उन्नाव जनपद के थाना अजगैन गांव बाबा खेड़ा निवासी दीपक (30) पुत्र नन्हके लखनऊ से पिकप पर कीटनाशक दवाईयां लाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से इटावा जा रहा था। साथ में जिला अमरोहा के थाना डिडौली के गांव जोया निवासी सद्दाम (32) पुत्र शादाब अली भी था। 

एक्सप्रेस-वे पर पिकअप जैसे ही थाना तालग्राम के बेहटा गांव के पास पहुंची उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गई और चालाक हेल्पर घायल गए। इससे दवा के कार्टून विखर गये। निजी बस यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के थाना व  जिला गुना गुड्डे बाबाजी निवासी चालक तेजनारायण लखनऊ से दिल्ली लेकर जा रहा था। जोरदार टक्कर लगने से बस की सवारियां उछल कर एक दूसरी सीट पर जा गिरी और चीख पुकार मच गई। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर यूपीडा के जिम्मेदार व पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक हेल्पर को अस्पताल भेजा गया। बस और पिकअप को क्रेन की मदद से टोल प्लाजा भेजा गया। इस के बाद पुलिस ने थाने में वाहन खड़े करा दिये।

संबंधित समाचार