गोंडा: 58 लाख रुपये की ठगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत सात जालसाज गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन बैनामा कर 58 लाख रुपये की ठगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर समेत सात जालसाजों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाोप खरगूपुर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। 

खरगूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शत्रुहन लाल तिवारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कहला तेन्दुआ के रहने वाले कृष्ण कुमार उर्फ रूस्तम ने उनसे संपर्क कर कीमती जमीन को सस्ती कीमत में दिलाने का झांसा देकर उनसे एडवांस में रूपये ले लिया गया था। बताया कि जमीन की मालकिन मालती देवी मध्यप्रदेश में रहती है।

इसके बाद काजल नाम की महिला को मालती देवी बनाकर उनसे मिलाया और उसका फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक दिखाकर भिन्न-भिन्न तिथियों में 35 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। जालसाज ने उनसे 23 लाख रुपये नकद भी लिए। एक अप्रैल को जब वह जमीन का बैनामा कराने उपनिबन्धन कार्यालय बहराइच गया तो पता चला कि मालती देवी व उसके परिवार के सभी सदस्य फर्जी हैं। जानकारी होने पर उन्होने खरगूपुर थाने में आरोपी और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खरगूपुर पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया था। पुलिस टीम ने शनिवार को गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस खुलासे की जानकारी साझा की। एएसपी ने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि उनका एक संगठित गिरोह है जो दूसरे की कीमती जमीन को सस्ते कीमत में बताकर बैनामा कराने के नाम पर ठगी करता है।

गैंग के सभी सदस्य ऐसी जमीन का पता लगाते हैं और फिर उनका कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे बेंच दिया जाता है‌। वह ऐसी जमीन की तलाश में रहते हैं जिसका स्वामी कही दूर प्रदेश में रहता हो। शत्रुघ्न लाल तिवारी के मामले में भी यही किया गया। पहले उन्हे मालती देवी की कीमती जमीन दिखाई गयी और उसे सस्ते रेट पर दिलाने का झांसा देकर उनसे 58 लाख रुपये ले लिए गए। बाद में काजल नाम की महिला को मालती बनाकर बैनामा कराने की कोशिश की गयी। एएसपी ने बताया कि कृष्ण कुमार उर्फ रुस्तम हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वह खरगूपुर थाना क्षेत्र के कहला तेंदुआ गांव का रहने वाला है‌।

उसके साथ शशांक तिवारी निवासी भगवानदीन पुरवा थाना खरगूपुर, अशोक चौहान निवासी ग्राम खरगौरा जनूब थाना विश्वेरगंज  जनपद बहराइच, अशोक यादव निवासी टेडवा महन्थ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती,राजू मिश्रा निवासी मुण्डेरवा ठकुराईन थाना पयागपुर जनपद बहराइच, शान्ति देवी निवासी खरगौरा जनूब थाना विश्वेरगंज जनपद बहराइच व  काजल देवी निवासीजमुनहा भवनियापुर रामगढी थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए जालसाजों के पास से पुलिस ने ठगी के 21.40 लाख रूपये, 8 मोबाइल फोन व एक कार बरामद की गयी है।

यह भी पढ़ेः Ottawa Stabbing: कनाडा में भारतीय कितने सुरक्षित? एक और नागरिक की चाकू मारकर हत्या

संबंधित समाचार