Gujarat Titans IPL 2022 Champion : चैंपियन गुजरात टाइटन्स को सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया सम्मानित, हार्दिक पांड्या को मिला खास तोहफा

Gujarat Titans IPL 2022 Champion : चैंपियन गुजरात टाइटन्स को सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया सम्मानित, हार्दिक पांड्या को मिला खास तोहफा

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीत लिया। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने राजस्थान पर सात विकेट से जीत हासिल की। जीत के बाद सोमवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने विजेता टीम के …

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीत लिया। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या की टीम ने राजस्थान पर सात विकेट से जीत हासिल की। जीत के बाद सोमवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान पूरी टीम को सम्मानित किया। साथ ही, सीएम ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

मुलाकात के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या समेत टीम के खिलाड़ियों ने बातें भी की। सीएम से मुलाकात के दौरान हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि उन्हें कौन सा खाना अच्छा लगता है। इस पर हार्दिक पांड्या ने गुजराती में जवाब देते हुए कहा कि उन्हें दालभात-खिचड़ी काफी पसंद है।

हार्दिक ने कहा कि वह आज भी प्रैक्टिस में अपना टिफिन लेकर जाते हैं, जिसमें दालभात जरूर होता है। ओपनर शुभमन गिल से पूछा गया कि उन्हें क्या पसंद है। इसपर शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें थेपला काफी पसंद है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा की गुजरात टाइटन्स का खिताब जीतना उनके एवं पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। सीएम ने बताया कि उन्होंने खुद फाइनल मैच का पूरा देखा।

गुजरात टाइटन्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ टीम की बैठक को लेकर कुछ फोटो शेयर की हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आईपीएल 2022 के विजेता गुजरात टाइटंस से मुलाकात की और जीत की बधाई दी।

इसके अलावा उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया

गुजरात टाइटन्स की टीम ने ट्रॉफी जीतने का जश्न खास अंदाज में मनाया है। टीम के प्लेयर्स ने अहमदाबाद में रोड शो कर अपने फैंस और सपोर्ट्स का आभार जताया।

यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होकर विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर जाकर खत्म हुआ।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने महज नौ विकेट पर 130 रन बनाए थे। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 और यशस्वी जायसवाल ने 22 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स की ओर से हार्दिक पांड्या ने 17 रन देकर तीन विकेट झटके।

वहीं आर. साई किशोर को दो सफलताएं प्राप्त हुई थीं। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर्स में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर शुभमन गिल ने 45 और डेविड मिलर ने 32 रनों की नाबाद पारियां खेलीं इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 रनों का योगदान दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान का 14 साल बाद खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें : आईपीएल ट्रॉफी जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा- ‘विश्व कप जीतना मेरा लक्ष्य, चाहे कुछ भी हो जाए’

ताजा समाचार

KKR vs RCB: IPL सीजन 18 का पहला टॉस आरसीबी के पक्ष में, कोलकाता पहले करेगी बल्लेबाजी
दिव्यांग विवि में दो दिवसीय संगोष्ठी का पहला दिन: चित्रकूट में बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- 'मंगलकारी है भारतीय न्याय संहिता'
बहराइच: पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अध्यक्ष पति ने घाघरा में लगाई थी छलांग, केस दर्ज    
लखीमपुर खीरी: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा
Jalaun: उप डाकघर ने 19 वर्षों से नहीं जमा किया 80 रुपये प्रतिमाह किराया, भवन स्वामी ने सड़क पर फेंका सामान, खाताधारकों में हड़कंप
होली मिलन समारोह में बार बालाओं का डांस, मंत्री समेत कई विधायकों की मौजूदगी में मंच पर लगे ठुमके, आम जनता में रोष