गोरखपुर: राज पैरामेडिकल के छात्रों ने गोरखनाथ मंदिर पर किया प्रदर्शन, जानें वजह
गोरखपुर। बीते कई माह से अपने साथ धोखाधड़ी से नाराज राज पैरामेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के छात्रों ने पूर्व में किये गए आंदोलन पर प्रशासन के आश्वासन के बावजूद कार्यवाही न होने से आक्रोशित होकर आज सैकड़ों की संख्या में छात्र गोरखनाथ मंदिर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्र मन्दिर परिसर में जाने लगे, …
गोरखपुर। बीते कई माह से अपने साथ धोखाधड़ी से नाराज राज पैरामेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के छात्रों ने पूर्व में किये गए आंदोलन पर प्रशासन के आश्वासन के बावजूद कार्यवाही न होने से आक्रोशित होकर आज सैकड़ों की संख्या में छात्र गोरखनाथ मंदिर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्र मन्दिर परिसर में जाने लगे, लेकिन गेट पर ही पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया।
जिससे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस ने बलपूर्वक इनको गाड़ियों में बैठाकर पुलिस लाइन भेजा। बता दें कि यह छात्र कई महीनों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि राज पैरामेडिकल एंड रिसर्च सेंटर पूरी तरीके से फर्जी है। बावजूद इसके यह छात्रों के लाखों रुपए लेकर एडमिशन करता रहा। छात्रों का एग्जाम हुआ,उन्हें मार्कशीट नहीं दिया गया।इसी को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
हालांकि इस संबंध में कोतवाली थाने में राज पैरामेडिकल रिसर्च सेंटर एमडी के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है और पुलिस जिला प्रशासन कार्रवाई की बात कर रही थी। प्रशासन ने कॉलेज की मान्यता रद्द करते हुए जांच का आदेश भी दे दिया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि हमारा भविष्य पूरी तरीके से बर्बाद हो गया हैं। हम लोगों का समय और पैसा बर्बाद हो चुका है लेकिन जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
यह भी पढ़े:-मुरादाबाद: संविदा कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, सीएमओ बोले- जल्द मिल जाएगा वेतन