FIFA World Cup: इतिहास में पहली बार तीन देश एक साथ करेंगे फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी,16 शहरों के नाम जारी

FIFA World Cup: इतिहास में पहली बार तीन देश एक साथ करेंगे फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी,16 शहरों के नाम जारी

ज़्यूरिक। फुटबॉल के सबसे बड़े आयोजन फीफा विश्व कप 2026 की मेज़बानी पहली बार तीन देशों द्वारा की जाएगी। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फीफा ने बताया कि 2026 ‌विश्व कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के 16 शहरों में किया जाएगा। फीफा की …

ज़्यूरिक। फुटबॉल के सबसे बड़े आयोजन फीफा विश्व कप 2026 की मेज़बानी पहली बार तीन देशों द्वारा की जाएगी। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फीफा ने बताया कि 2026 ‌विश्व कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के 16 शहरों में किया जाएगा। फीफा की योजना के अनुसार अमेरिका 80 में से 60 मैचों का आयोजन करेगा, जिसमें क्वार्टरफाइनल के बाद से नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शामिल होंगे।

अमेरिका 1994 के बाद पहली बार पुरुष विश्व कप मैचों की मेज़बानी करने जा रहा है। मेक्सिको के जिन शहरों में मैच आयोजित होंगे उनमें मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी का नाम शामिल है। पहली बार विश्व कप की मेज़बानी कर रहे कनाडा के वैंकूवर और टोरंटो में भी मैच आयोजित होंगे।

फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है। मेज़बान शहरों और राज्यों के लोगों के लिये, फीफा के लिये, कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको के लिये, जो दुनिया का सबसे बेहतरीन आयोजन करने जा रहे हैं। हम उनके साथ एक अभूतपूर्व विश्व कप का आयोजन करने के लिये तत्पर हैं। यह आयोजन फुटबॉल को वैश्विक बनाने के हमारे लक्ष्य में गेम-चेंजर के रूप में काम करेगा।”

कहां-कहां होंगे मैच
अमेरिका: एटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैन्सास, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल।
मैक्सिको: गौडालाजारा, मैक्सिको सिटी, मॉन्टेरी।
कनाडा: टोरंटो, वैंकूवर।

ये भी पढ़ें : FIFA U-17 World Cup : इटली और नॉर्वे का दौरा करेगी भारत की अंडर-17 महिला टीम