हज पर जाएंगे इंग्लिश क्रिकेटर आदिल रशीद, टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे सीरीज

हज पर जाएंगे इंग्लिश क्रिकेटर आदिल रशीद, टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे सीरीज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। दौरे के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर आदिल रशीद …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। दौरे के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने वनडे-टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है। दरअसल, राशिद खान ने हज पर जाने का फैसला किया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने राशिद को इसकी इजाजत भी दे दी है। रशीद शनिवार को हज के लिए उड़ान भरेंगे और 15 जुलाई तक स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज छोड़नी पड़ेगी।

आदिल रशीद ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था। इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में ईसीबी और यॉर्कशर से बात की और वे मेरी बात को समझ गये। उन्होंने कहा कि आपको ऐसा (हज यात्रा) करना चाहिए। मैं कुछ सप्ताह तक वहां रहूंगा।’’ राशिद इंग्लैंड के हाल ही में समाप्त हुए नीदरलैंड दौरे का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती।

आदिल रशीद ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये बहुत बड़ा पल है। प्रत्येक धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और एक मुसलमान होने के नाते हमारे लिये हज यात्रा सबसे महत्वपूर्ण है।’’ भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला सात से 17 जुलाई तक खेली जाएगी जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल है। राशिद के सभी छह मैचों में नहीं खेल पाने की संभावना है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले वापसी कर सकते हैं।

भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन

1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज

12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड

ये भी पढ़ें : जल्द पिता बनने जा रहे हैं क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड, फोटो शेयर की दी जानकारी