Blue Tick वाले Elon Musk ने लिखा ‘लॉलीपॉप लागेलू’! झूम गए Twitter Users

Blue Tick वाले Elon Musk ने लिखा ‘लॉलीपॉप लागेलू’! झूम गए Twitter Users

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बनते ही टेस्ला CEO एलन मस्क एक्शन में आ गए। पहले उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और दूसरे टॉप अधिकारियों को बाहर किया। फिर ब्लू टिक के लिए यूजर्स से हर महीने आठ डॉलर मांगे और अब बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छुट्टी …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बनते ही टेस्ला CEO एलन मस्क एक्शन में आ गए। पहले उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और दूसरे टॉप अधिकारियों को बाहर किया। फिर ब्लू टिक के लिए यूजर्स से हर महीने आठ डॉलर मांगे और अब बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। सवाल यह है कि आखिर मस्क ट्विटर के जरिए क्या हासिल करना चाहते हैं? हालांकि, इस बीच एलन मस्क का अब हिंदी में एक ट्वीट सामने आया है।

https://twitter.com/iawoolford/status/1588742775084052480?s=20&t=ZS-rZUowtkclSXCrN4NZrQ

अब एलन मस्क के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शाहरुख खान का डायलॉग ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं… है ना?’ वहीं, इससे पहले किए गए एक ट्वीट में “कमरिया करे लपालप की लॉलीपॉप लागेलू” लिखा है। मस्क को हिंदी में ट्वीट करता देख लाखों ट्विटर यूजर्स झूम गए।

https://twitter.com/iawoolford/status/1588741642798125058

क्या एलन मस्क का है यह वेरिफाइड अकाउंट?
बता दें कि यूजरनेम देखने पर पता चल जाएगा कि यह एलन मस्क का आधिकारिक अकाउंट है या नहीं? मस्क का ट्विटर यूजरनेम @elonmusk है, जबकि जिस अकाउंट से हिंदी में ट्वीट्स किए जा रहे हैं उसका यूजरनेम @iawoolford है। यानी कि हिंदी में किए जा रहे ट्वीट्स के पीछे एलन मस्क नहीं बल्कि कोई और है। जानकारी के अनुसार यह वेरिफाइड अकाउंट दरअसल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉ. इआन वूलफोर्ड का है। वूलफोर्ड पहले भी हिंदी में ट्वीट करते रहे हैं। लेकिन, अब उन्होंने प्रोफाइल फोटो से लेकर नाम और कवर फोटो तक बदलकर मस्क की तरह लगा ली है, जिसके चलते ट्विटर यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : ब्लू टिक वालों शिकायत चाहे जितनी करो, पैसे तो देने ही होंगे: Twitter के नए मालिक मस्क का ऐलान