ब्लू टिक वालों शिकायत चाहे जितनी करो, पैसे तो देने ही होंगे: Twitter के नए मालिक मस्क का ऐलान

ब्लू टिक वालों शिकायत चाहे जितनी करो, पैसे तो देने ही होंगे: Twitter के नए मालिक मस्क का ऐलान

न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने बताया है कि अगर कोई ब्लू टिक चाहता है तो ट्विटर उससे फीस के तौर पर $8/महीने (लगभग 661 रुपए) लेगी। मस्क ने ट्वीट किया, लोगों को शक्ति! उन्होंने आगे लिखा, ब्लू टिक वाले यूज़र्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी जो स्पैम/स्कैम को हराने …

न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने बताया है कि अगर कोई ब्लू टिक चाहता है तो ट्विटर उससे फीस के तौर पर $8/महीने (लगभग 661 रुपए) लेगी। मस्क ने ट्वीट किया, लोगों को शक्ति! उन्होंने आगे लिखा, ब्लू टिक वाले यूज़र्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता मिलेगी जो स्पैम/स्कैम को हराने के लिए ज़रूरी है। लंबे वीडियो/ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। मस्क ने अपना बायो बदलकर Twitter Complaint Hotline Operator कर लिया है।

एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए फीस के तौर पर $8/महीने लेने की घोषणा के बाद शिकायतकर्ताओं से कहा है, शिकायत करना जारी रखें…लेकिन इसके लिए $8 देने पड़ेंगे। इस पर एक यूज़र ने लिखा, मिस्टर मस्क…यह कैसे काम करेगा?…वेरिफाई हो जाने के बाद $8 देने होंगे या कोई भी $8 देकर अकाउंट वेरिफाई करवा सकता है?

एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने व शीर्ष अधिकारियों की बर्खास्तगी के बाद और भी वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी छोड़ी है। ट्विटर की ऐडवरटाइज़िंग चीफ सारा पर्सनेट, चीफ पीपल व डाइवर्सिटी ऑफिसर डलाना ब्रैंड और कोर टेक्नोलॉजीज़ के महाप्रबंधक निक कैल्डवेल ने कंपनी छोड़ने की पुष्टि की। बकौल रिपोर्ट्स, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड ने भी कंपनी छोड़ी है।

8 Dollar प्रतिमाह खर्च करने पर मिलेंगे ये फायदे
बता दें कि हर ट्विटर यूजर के मन में अभी यही सवाल घूम रहा है कि क्या सिर्फ ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह 8 डॉलर चार्ज सही है? इन सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगाते हुए ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने बताया है कि ब्लू टिक के अलावा यूजर को 8 डॉलर (लगभग 661 रुपये) खर्च करने पर क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

एलन मस्क ने बताया कि जो लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान करेंगे उन्हें रिप्लाई, उल्लेख और सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी जो कि स्पैम/स्कैम को हराने के लिए आवश्यक है। ब्लू टिक वाले यूजर्स को ट्विटर पर अन्य यूजर्स की तुलना में कम विज्ञापन नजर आएंगे।
ट्विटर के साथ मिलकर काम करने वाले इच्छुक पब्लिशर्स को पेवॉल बायपास मिलेगा। इसके अलावा प्रति माह 8 डॉलर का चार्ज देने के बाद यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी। एलन मस्क ने कहा कि जो भी व्यक्ति पब्लिक फिगर है ऐसे शख्स के नाम के नीचे एक सेकेंडरी टैग होगा, जैसा कि पहले से ही राजनेताओं के लिए उपलब्ध हैं।

क्या है ब्लू टिक?
अगर आप नहीं जानते कि आखिर ब्लू टिक क्या है तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई यूजर ऑथेंटिक है तो ट्विटर इस बात को दर्शाने के लिए ब्लू टिक प्रदान करता है। ट्विटर पर मौजूद पॉलिसी से मिली जानकारी के अनुसार, ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर मशहूर हस्तियां और सरकारी संस्थान ब्लू टिक प्राप्त कर सकती हैं। बता दें कि ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए आपका अकाउंट ऑथेंटिक और सक्रिय होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Twitter New Policy : क्या Twitter की कंटेंट पॉलिसी में होगा बदलाव? एलन मस्क ने ट्वीट कर दिया जवाब

ब्लू टिक के लिए आखिर भुगतान क्यों?
बता दें कि एलन मस्क द्वारा कमान संभालने से पहले ऐसा कुछ भी नहीं था लेकिन कमान अपने हाथों में लेते ही ट्विटर के नए मालिक यानी एलन मस्क ने ये बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। मस्क का दावा है कि, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को भी रिवॉर्ड दिया जाएगा। बता दें कि स्टीफन किंग के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर सिर्फ विज्ञापनों के भरोसा नहीं रह सकता है।

हस्तियों की प्रोफाइल पर होगा खास सेकेंडरी टैग
जो पब्लिक फिगर है यानी नेता और अभिनेता जैसी हस्तियां उन्हें प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग मिलेगा। ये सेकेंडरी टैग अभी कुछ देशों में ही मिलता है। इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर अकाउंट पर देखा जा सकता है। उनके नाम के नीचे सेकेंडरी टैग के तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट ऑफिशियल लिखा है। अभी भारत में यह टैग नहीं मिलता।

अभी इन देशों में ही मिलता है लेबल
वर्तमान में, लेबल चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, बेलारूस, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान, क्यूबा, ​​इक्वाडोर, मिस्र, होंडुरस, इंडोनेशिया, ईरान, सऊदी अरब, सर्बिया, स्पेन, थाईलैंड, तुर्की, यूक्रेन और संयुक्त अरब अमीरात में दिए जाते हैं।

नए फीचर के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन
ट्विटर फिलहाल वैरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप देने पर काम कर रहा है। ट्विटर के इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को इस फीचर को लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई है। अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा। अभी कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू विज्ञापन से आता है, लेकिन मस्क कंपनी के कुल रेवेन्यू का आधा हिस्सा सब्सक्रिप्शन से चाहते हैं।

जून में लॉन्च हुई थी ट्विटर ब्लू सर्विस
ट्विटर ने ‘ट्विटर ब्लू सर्विस’ को पिछले साल जून में अपनी पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में लॉन्च किया था। सब्सक्रिप्शन सर्विस को US, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। इस सर्विस में वैरिफिकेशन नहीं मिलता है। लेकिन अब इसके साथ ब्लू टिक भी मिलेगा। इसकी प्रोसेस क्या रहेगी। अभी यह साफ नहीं है। इन देशों में ‘ट्विटर ब्लू सर्विस’ का मंथली चार्ज अभी 4.99 डॉलर (करीब 410 रुपए) है।

ये भी पढ़ें : Twitter खरीदने के बाद एक्शन में Elon Musk, जल्द ही कर्मचारियों की करेंगे छंटनी

ट्विटर को होगी इतनी कमाई
खबर सामने आ रही हैं कि जिन लोगों के पास ब्लू टिक है, उनसे ब्लू सब्सक्रिप्शन (Blue Subscription) लेने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने प्रतिमाह यूजर्स को 19.99 डॉलर (लगभग 1646 रुपये) का चार्ज देना पड़ेगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को आदेश मिला है कि उन्हें 7 नवंबर की समय सीमा तक इस फीचर को लॉन्च करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस समय ट्विटर के तकरीबन 4 लाख वेरिफाइड यूजर्स हैं। इस हिसाब से अगर ये लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान करते हैं तो ट्विटर की हर महीने करीब 65,84,00,000 रुपये की कमाई होगी।

ये भी जानिए
भारतीय-अमेरिकी निवेशक, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर श्रीराम कृष्णन ट्विटर में बदलावों के लिए अस्थाई तौर पर कंपनी के नए मालिक एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज (तमिलनाडु) से बी.टेक करने वाले कृष्णन फेसबुक, स्नैप और ट्विटर में काम कर चुके हैं। कृष्णन a16z फर्म में जनरल पार्टनर हैं जो स्टार्टअप्स और नामी-गिरामी कंपनियों में निवेश करती है।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी मां माये मस्क के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हैलोवीन के लिए लेदर कॉस्ट्यूम पहने दिख रहे हैं। न्यूयॉर्क के एक कॉस्ट्यूम स्टोर द्वारा ‘डेविल्स चैंपियन- लेदर आर्मर सेट’ के तौर पर लिस्ट किया गया यह कॉस्ट्यूम ऑनलाइन $7,500 (₹6 लाख से अधिक) में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें :  एलन मस्क ने Twitter बोर्ड को किया भंग, सभी डायरेक्टर्स हटाए