बरेली: बड़े भाइयों ने गर्भवती महिला समेत परिवार को पीटा, जमीन को लेकर विवाद

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में दो बड़े भाइयों ने अपने साथियों के साथ छोटे भाई के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान उन लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में दो बड़े भाइयों ने अपने साथियों के साथ छोटे भाई के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान उन लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सुभाषनगर के सिठौर निवासी महेंद्र पाल का जमीन को लेकर अपने बड़े भाइयों से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर उसके भाइयों ने घर पर धावा बोल दिया।
बरेली। दो बड़े भाइयों ने अपने साथियों के साथ छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा। महिला जिला अस्पताल में भर्ती। थाना सुभाषनगर के सिठौर का मामला। जमीन को लेकर चल रहा है विवाद।@bareillypolice pic.twitter.com/Evg8iqUbPV
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) August 9, 2022
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी गर्भवती पत्नी सुनैना को भी जमकर पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार कर लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : बरेली: एक बच्चे में मिले मंकी पॉक्स के संदिग्ध लक्षण, जांच के बाद ही होगा क्लियर