Meerut Saurabh Murder Case: लंबे धारदार चाकू को दिल के किया आर-पार, फिर धड़ से गर्दन अलग कर शव के किए कई टुकड़े... पीएम रिपोर्ट में खुली हैवानियत की नई परतें

Meerut Saurabh Murder Case: लंबे धारदार चाकू को दिल के किया आर-पार, फिर धड़ से गर्दन अलग कर शव के किए कई टुकड़े... पीएम रिपोर्ट में खुली हैवानियत की नई परतें

Amrit Vichar, Lucknow Desk: मेरठ जनपद में सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput ) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हैवानियत की परत दर परत खुली हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सौरभ की क्रूरता से हत्या की गई। पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से लम्बे धारदार चाकू को सौरभ के दिल के आर-पार किया, फिर गर्दन को धड़ से अलगकर शव के कई टुकड़े कर दिए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है कि सौरभ के दिल पर करीब तीन बार जोर से वार किया गया था। 
 
दरअसल, सौरभ हत्याकांड ने प्रदेश झकझोर कर दिया है। बेशक पुलिस सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हैवानियत की नई परतें खुल कर सामने आई हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि ‘‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे।’’ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पत्नी मुस्कान ने पति सौरभ के सीने पर तीन वार किए थे, उसने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा और दिल चीरने के बाद गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। फिर दोनों हथेलियां काट दी। बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए शरीर चार टुकड़े किए गए थे। एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और खून का बहना है। जबकि,पैनल में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का मानना है कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट में ऊपर तक पानी भरा गया था, इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था। हवा न मिल पाने की वजह से शव पूरी तरह से सड़ा नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी. पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया।  फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया शव
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वर्ष 2016 में सौरभ ने परिजनों की मर्जी के बगैर जाकर मुस्कान से प्रेम-विवाह किया था। सौरभ के घर वालों का आरोप है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था। मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी, कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी।

यह भी पढ़ें- मलिहाबाद महिला हत्याकांड : दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर पीड़िता की पैजामी से गला घोंट की थी दो भाइयों ने हत्या, एक गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar