Bareilly: हाउस टैक्स...बकाया नहीं किया जमा तो नगर निगम ने पांच भवन किए सील

Bareilly: हाउस टैक्स...बकाया नहीं किया जमा तो नगर निगम ने पांच भवन किए सील

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग ने 31 मार्च से पहले लक्ष्य पूरा करने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। एक लाख से अधिक के बकायादारों के भवनों को सील किया जा रहा है। टीम ने शनिवार को 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की, जिसमें से 11 भवन स्वामियों ने सीलिंग से बचने के लिए बकाया रकम जमा कर दी, जबकि पांच भवनों को बकाया जमा न होने पर सील कर दिया गया है।

टीम ने जोन एक और तीन में शाम करीब छह बजे तक वसूली अभियान चलाया। टीम के पहुंचने पर गढ़ैया में मो. अतीक ने 1.47 लाख बकाया पर 50 हजार रुपये, बमनपुरी के रामकुमार ने एक लाख से अधिक बकाया पर 60 हजार रुपये जमा किए। मो. अख्तर का 1.64 लाख रुपये का बकाया होने पर भवन सील कर दिया गया।

किला छावनी में राममूर्ति एंड संस ने 1.58 लाख बकाया पर 50 हजार रुपये जमा किए। फजल अहमद पर 1.56 लाख और शब्बीर हुसैन पर 21 हजार से अधिक बकाया होने पर भवन सील कर दिया गया।कटरा चांद खां में एंटा सोडा सिंडिकेट ने 4.25 लाख बकाया पर 75 हजार, मोतीराम ने 2.25 लाख बकाया पर एक लाख से अधिक, बजरिया इनायत में टेलर मास्टर ने 2.14 लाख बकाया पर 60 हजार, महबूब अली ने 1.39 लाख बकाया पर 70 हजार, आकाशपुरम में हरिचरण ने डेढ़ लाख बकाया पर एक लाख, नवादा शेखान में विजेंद्र सिंह ने 1.28 लाख से अधिक बकाया पर 40 हजार और नक्षत्र पाल सिंह ने 66 हजार बकाया पर 20 हजार रुपये जमा कराए।

जगतपुर में आशा बेगम पर 1.17 लाख का बकाया होने पर भवन सील कर दिया गया। मोइन ने एक लाख से अधिक बकाया जमा किया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है। प्रयास है कि लक्ष्य तक पहुंच जाए।

रविवार को भी खुला काउंटर
हाउस टैक्स की वसूली अधिक से अधिक करने के लिए नगर निगम में 31 मार्च तक रविवार सहित अन्य अवकाश के दिन भी टैक्स जमा के लिए काउंटर खुले रहेंगे। भवनस्वामी काउंटर पर बिल का भुगतान कर सकते हैं।