लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार

लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में इन दिनों टप्पेबाज गिरोह सक्रिय हो गया है, जो राह चलते रुपये का लालच देकर तो कहीं अपने झांसे में लेकर महिलाओं के गहने उतरवा लेता और भाग जाता है। पुलिस इन टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में रुचि नहीं ले रही है।

टप्पेबाजों का गिरोह शहर के साथ खीरी, निघासन, मोहम्मदी और धौरहरा में भी सक्रिय है। यह टप्पेबाज महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं। वह कही उनके परिवार पर आने वाले संकट का भय दिखाकर तो कहीं पुलिस की चेकिंग आदि का झांसा देते हैं। महिला के जेवर उतरवाकर ले लेते हैं और भाग जाते हैं। शुक्रवार को भी दो टप्पेबाजों ने दवा लेकर जा रहीं राजापुर निवासी राम देवी व उसकी बहू गुड्डी को निशाना बनाया था। 

क्लीनिक के पास ही दो युवकों ने उन्हें रोक लिया था दोनों ने महिलाओं को अपनी बातों में उलझाया और एक गली में ले गए। वहां उन्हें पैसे का लालच देकर उनके गहने उतरवाकर एक पोटली में रखवा दिये। उस पोटली को घर में ही खोलने की बात कहकर टप्पेबाजों ने महिलाओं को आटो में बैठाकर उसका किराया भी दे दिया। महिला ने जब घर जाकर रुमाल खोला तो पत्थर की गिट्टी निकली थीं। हालांकि पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच अभी तक सीसीटीवी फुटेज तक ही सीमित है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैले इन टप्पेबाजों को लेकर पुलिस कतई गंभीर नजर नहीं आ रही है।

केस 1. सफाई का झांसा देकर बदल दिए थे जेवर
घटना 18 अप्रैल की सुबह दस बजे की है। गोला गोकर्णनाथ में मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी उमाशंकर शुक्ल की पत्नी रीना शुक्ला घर पर अकेली थी,। एक युवक ने सफाई करने का सामान बेचने की बात कही और उन्हें पूजा का लोटा साफ करके दिखाया। इसी दौरान उसका एक अन्य साथी भी आ गया। दोनों ने पायल साफ करके दिखाई। उन्हें बातों में उलझा कर उसके कान के कुंडल, चार पैडिल की सोने की माला सफाई करने के लिए ले लिया। गंदा न होने की बात कह कर जेवरात एक पॉलिथीन में रखकर आधा घंटा बाद खोलने को कहा। संदेह होने पर जब पॉलिथीन खोली तो जेवर गायब थे।

केस 2. महिला के कुंडल व बैग लेकर भाग निकले थे टप्पेबाज
14 जनवरी 25 को शहर से सटे गांव मिदनियां निवासी संतोष पांडेय की पत्नी अपने मायके भदफर जा रहीं थीं। शहर के मेला मैदान में दो टप्पेबाज मिले। दोनों ने पहले उनसे एक आई केयर का पता पूछा। उसके बाद झांसे में लेकर उसके कुंडल उतरवा कर बैग में रखवा दिए। टप्पे बाजों के कहने पर महिला हरेराम कहते हुए दस कदम चली और फिर मुड़कर देखा तो उसका बैग और दोनों टप्पेबाज गायब थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी, पुलिस ने दूसरे दिन घटना की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आज तक इसका खुलासा नहीं कर सकी।

केस 3. तीन महिलाओं के जेवर लेकर भाग निकली टप्पेबाज महिला
कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के पसियनपुरवा गांव में 13 जनवरी को एक टप्पेबाज महिला आई, जो गांव के ही परमेश्वर भार्गव के घर रात ठहरी थी। उसने पसियनपुरवा मजरा हरदी निवासी सुनीता पत्नी पप्पू,सीमा पत्नी संतोष व राजकुमारी पत्नी रमेश भार्गव को बैंक में जेवर दिखाकर 20-20 हजार रुपये दिलाने का झांसा देकर करीब एक लाख के जेवर ले लिया और बैंक में फोटो खिंचवाने की बात कहकर सोने चांदी के आभूषण लेकर जालसाज महिला भाग निकली थी। इस मामले में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

केस 4. चेन व चूड़ी लेकर भाग निकला ठग
सितंबर 2024 को सिविल लाइंस इमली चौराहा से रिक्शे से जा रही सचिता गुप्ता को दोपहर करीब 2.40 बजे मिश्राना पुलिस चौकी के पास पीछे से आए एक बाइक सवार ने रोक लिया था। आज कल लूट की घटनाएं अधिक होने का झांस देकर सोने की चूड़ी व निकलवा ली। उसने एक कागज दिया, जिसमें उन्होंने अपनी चेन व चूडी निकाल कर उसे दे दी। उसे कागज में लपेट कर कुछ देर बाद उन्हें दे दिया, जिसे उन्होंने अपनी पर्स में रख ली। जब घर आकर पर्स से कागज निकाला और देखा तो चेन गायब थी। सोने की चूड़ी की जगह उसमें कांच की चूड़ी रखी थीं।

केस 5. छह लाख का लालच देकर महिला से ठगे थे जेवर
घटना 28 नवंबर 24 की है। गढ़ी रोड स्थित गोकुलपुरी निवासी शारदा देवी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आई थी। वापस जाते समय टुन्नू सिंह चौराहा पर एक महिला और दो युवक उसे मिले। उसे एक झोला देते हुए कहा कि उसमें छह लाख रुपये हैं। इसे अपने पास रख लो। हम लोग खाना खाकर आ रहे हैं। इसके बदले में आरोपियों ने उसकी सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवा कर ले ली और चले गए। काफी देर तक जब तीनों वापस नहीं आए तो उसने झोला खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े मिले थे। कोतवाली सदर पुलिस ने एसपी के हस्तक्षेप पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

इस तरह की कई घटनाओं में शामिल टप्पेबाज पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके है। टीमें अपना काम कर रही हैं। जल्द ही पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- पवन गौतम एएसपी पूर्वी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पालिका बोर्ड की बैठक में 45 लाख रुपये का बजट पास