UAE में अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

UAE में अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमले की खबर है। सोमवार को यहां दो धमाके किए गए। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन की मदद से किए गए हैं। दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए …

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमले की खबर है। सोमवार को यहां दो धमाके किए गए। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन की मदद से किए गए हैं। दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।

  • यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात के दो ठिकानों पर बरसाए बम
  • अबू धाबी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और तीन ईंधन टैकरों को बनाया निशाना
  • अबू धाबी पुलिस का दावा- हमले के लिए ड्रोन का किया इस्तेमाल, तीन लोगों की मौत

हूतियों ने ली हमले की ज़िम्मेदारी
जांच शुरू होने से पहले ही, यमन के ईरान-गठबंधन हूती मूवमेंट ने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। हूतियों ने पहले भी कई हमलों का दावा किया है, जिसे अमीराती अधिकारियों ने बाद में इनकार कर दिया था। एजेंसी के मुकाबिक, अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में, तीन ईंधन टैंकर ट्रकों में विस्फोट हुआ है। यहां तेल फर्म ADNOC का ईंधन स्टोर रहता है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लग गई है।

हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि है कि समूह ने यूएई में एक मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं और आने वाले कुछ ही घंटों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

सऊदी अरब के एयरपोर्ट को पहले भी बना चुके हैं निशाना
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त 2021 में हूती विद्रोहियों ने सऊदी के एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। इससे पहले फरवरी  में हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया था, जिसके चलते एक नागरिक विमान में आग लग गई थी।

यह घटना ऐसे समय में घटी है जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ-इन यूएई के दौरे पर हैं। संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ मून की मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने यूएई को सतह से हवा में प्रहार करने वाली मध्यम दूरी की दक्षिण कोरियाई मिसाइलों की बिक्री के लिए करीब 3.5 अरब डॉलर का समझौता किया। यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है। यमन में अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ हमला छेड़ने वाले सऊदी नीत गठबंधन में यूएई अहम सदस्य था।