आपदा : तेज आवाज़ के साथ घनी आबादी में गिरी बिजली

अमृत विचार, हरदोई/पाली । बारिश होने के दौरान अचानक बीच आबादी में आकाशीय बिजली के गिरने से हड़कंप मच गया। एक व्यापारी के घर में रखा इन्वर्टर बिजली के गिरने से चकना-चूर हो गया। सबसे खास बात यह रही कि उस बीच बिजली गुल थी, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। बताया गया …
अमृत विचार, हरदोई/पाली । बारिश होने के दौरान अचानक बीच आबादी में आकाशीय बिजली के गिरने से हड़कंप मच गया। एक व्यापारी के घर में रखा इन्वर्टर बिजली के गिरने से चकना-चूर हो गया। सबसे खास बात यह रही कि उस बीच बिजली गुल थी, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह बारिश हो रही थी। इसी बीच कस्बे के मोहल्ला बाज़ार निवासी सूर्यप्रकाश गुप्ता उर्फ लटूरी के घर पर तेज़ गड़गड़ाहट और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। वहां घर में व्यापारी की अकेली पत्नी ही थी। बिजली के गिरने से वहां रखा इन्वर्टर का बैटरा चकना-चूर हो गया।
गनीमत यह रही कि उस वक्त बिजली गुल थी,वरना बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था। हालांकि व्यापारी के यहां किसी और तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आबादी के बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लोगों का का कहना है कि आकाशीय बिजली की तेज़ आवाज़ अभी भी उनके कानों में गूंज रही है।
यह भी पढ़ें :- हमीरपुर: आकाशीय बिजली से मवईजार में दो चरवाहों की मौत, एक गंभीर