पीलीभीत: लगता रहेगा जाम, राहगीर होंगे परेशान, हिन्दू महासभा गुस्साई...अब होगी भूख हड़ताल

पीलीभीत: लगता रहेगा जाम, राहगीर होंगे परेशान, हिन्दू महासभा गुस्साई...अब होगी भूख हड़ताल

पीलीभीत, अमृत विचार। सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों से लगने वाले जाम से शहर की सड़कों को मुक्ति दिलाने की कवायद पर असमंजस बरकरार है। हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के दो बार किए गए धरना प्रदर्शन के बाद चार स्थान चिन्हित भी कर लिए गए और मार्च के अंत तक काम पूरा कराने के दावे कर दिए गए, लेकिन धरातल पर अभी भी कोई तैयारी नहीं दिख सकी है। ऐसे में अब एक बार फिर मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। दो अप्रैल को हिंदू महासभा ने डीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

जाम की समस्या लंबे समय से शहरवासियों के सामने बनी हुई है। किसी भी मार्ग पर निकल जाएं, जाम में फंसना तय है। रेलवे स्टेशन मार्ग, जेपी रोड, चूड़ी वाली गली, गांधी स्टेडियम रोड, सुनगढ़ी तिराहा, टनकपुर हाईवे स्थित गौहनिया चौराहा समेत कई मुख्य मार्गों पर दिन में कई बार जाम लगता है। जिसमें राहगीर  फंसकर घंटों परेशान होते हैं। स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। इस समस्या का समाधान कराने की मांग कई बार उठ चुकी है। अफसर दौड़े भी लेकिन समाधान सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गए। सात जनवरी  को जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने गैस चौराहा के पास एक बरात घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसके बाद भी काम न होने पर 25 फरवरी को सुनगढ़ी तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया था। जमकर नारेबाजी की गई थी और मौके पर पहुंचे तत्कालीन एसडीएम  सदर महिपाल सिंह ने प्रभारी ईओ से वार्ता के बाद आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। इस दौरान बताया था कि प्रशासन की ओर से मीना बाजार, तांगा स्टैंड, पुरानी तहसील और मदीनाशाह कब्रिस्तान वाली चिन्हित जगह पर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा, जिसे 31 मार्च तक पूरा करा दिया जाएगा। मार्च के 27 दिन बीत चुके हैं। चिन्हित किए गए चारों स्थानों पर अभी इसे लेकर कोई काम होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है। वहीं, कुछ रसूखदारों के दबाव में कार्यवाही ठंडे बस्ते में डालने का भी आरोप लगाया है। पदाधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि अगर इकतीस मार्च तक पार्किंग स्थल नहीं बनें तो दो अप्रैल को डीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल होगी। 

बेतरतीब वाहनों के चालान किए जाने पर भी उठाए सवाल
ईद को लेकर बीते कुछ दिनों से अधिकारी फोर्स के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं। इस दौरान फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान दुकानों के बाहर खड़े वाहनों के भी चालान किए गए हैं। इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब पार्किंग स्थल ही नहीं बनाए गए हैं, तो खरीदारी को आने वाले लोग वाहन कहां खड़े करेंगे। प्रशासन पहले पार्किंग स्थल मुहैया कराए और फिर चालान करे।

हिंदू महासभा ने जो कहा वो करेगी: संजीव
शहर में जाम की दिक्कत से हर वर्ग जूझ रहा है। इसे लेकर पूर्व में ज्ञापन दिया गया और धरना प्रदर्शन किए गए। जिला प्रशासन ने जो कहा था वो नहीं कर सका है। मगर, हिंदू महासभा ने जो कहा वो करेगी। दो अप्रैल को डीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल की जाएगी। - संजीव मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा

नगर पालिका की ओर से वेंडिंग जोन और पार्किंग स्थल के लिए चार स्थान पूर्व में चिन्हित किए जा चुके हैं। ईद का पर्व संपन्न होने के बाद शहर में रेहड़ी पटरी वालों का सर्वे कराया जाएगा और फिर पंजीकरण कर स्थान दिया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी इसी में होनी है। - आशुतोष गुप्ता, प्रभारी ईओ नगर पालिका पीलीभीत