बाराबंकी: थानों पर भेजे गए एक निरीक्षक और 10 एसआई

बाराबंकी: अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में मौजूद एक निरीक्षक और दस उपनिरीक्षकों को थाने पर तैनाती दी है। वहीं एक को दूसरे थाने भेजा गया। खास बात यह है कि चार उपनिरीक्षकों को रामसनेहीघाट कोतवाली भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक शैलेश यादव को पुलिस लाइंस से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सफदरगंज बनाया गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी मीडिया सेल, उपनिरीक्षक नौशाद अली खाँ को पुलिस लाइंस से थाना रामसनेहीघाट, उपनिरीक्षक देवतानन्द सिंह को पुलिस लाइंस से थाना रामसनेहीघाट, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु शोभित शुक्ला को पुलिस लाइंस से थाना रामसनेहीघाट, उपनिरीक्षक मार्कण्डेय राय को पुलिस लाइंस से थाना रामसनेहीघाट, उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय को पुलिस लाइंस से एसएसआई थाना लोनीकटरा, उपनिरीक्षक रमाकान्त तिवारी को पुलिस लाइंस से थाना लोनीकटरा, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को पुलिस लाइंस से थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव को पुलिस लाइंस से एसएसआई थाना बदोसरांय, उपनिरीक्षक अरवेश कुमार वर्मा को पुलिस लाइंस से थाना मोहम्मदपुर खाला और उपनिरीक्षक आनन्द गौतम को मोहम्मदपुर खाला से थाना जहांगीराबाद भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: फार्महाउस में दंपत्ति को बंधक बनाकर पीटा, जमकर की लूटपाट...लाखों का माल लेकर बदमाश फरार