बहराइच: अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई जाएगी। इसके लिए गुरुवार रात 9 बजे अपर पुलिस अधीक्षक नगर की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया।
अलविदा की नमाज को लेकर जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। इसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। वहीं गुरुवार रात नौ बजे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा की अगुवाई में कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाना की पुलिस ने पैदल मार्च किया। शहर के पीपल तिराहा रोडवेज बस अड्डे से घंटाघर और छावनी चौराहा तक पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: तालाब में डूबकर चचेरी बहनों की मौत, नाविकों ने बरामद किया दोनों शव