बाराबंकी: अलविदा जुमे की नमाज कल, पुलिस अलर्ट मोड पर...ड्रोन और CCTV कैमरों से होगी निगरानी  

बाराबंकी: अलविदा जुमे की नमाज कल, पुलिस अलर्ट मोड पर...ड्रोन और CCTV कैमरों से होगी निगरानी  

बाराबंकी, अमृत विचार। रमजान माह के आखिरी शुक्रवार के दिन कल होने वाली अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बेगमगंज स्थित शाही मस्जिद, सिविल लाइन स्थित तैयबा मस्जिद, सिटी पुलिस चौकी के पास स्थित मस्जिद, कचेहरी स्थित मस्जिद, रेलवे स्टेशन पर स्थित मस्जिद, पीर बटावन मस्जिद, लाइनपुरवा मस्जिद, कुलवल्ला मस्जिद रसूलपुर और बंकी क्षेत्र स्थित मस्जिद समेत क्षेत्र की सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। 

वहीं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल और एलआईयू के माध्यम से सतर्क निगाह रखी जाएगी। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते हुए सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शासन स्तर से सभी जिलों में अलविदा जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कल जुमे की नमाज को लेकर जिले भर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 

एसपी ने एलआईयू के अधिकारी-कर्मचारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने और तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया टीम के माध्यम से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा है कि कोई भी आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ पोस्ट डालने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए। 

साथ ही एसपी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज या वीडियो पोस्ट न करें। पुलिस ने माहौल पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे तैयार कर लिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अलविदा नमाज के मद्देनजर बाराबंकी पुलिस अपेक्षित सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार को जिले भर में फोर्स को सतर्क रहने और मामूली बात पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: थानों पर भेजे गए एक निरीक्षक और 10 एसआई

ताजा समाचार