कांग्रेस की खुद कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी कौन मानेगा- अनुराग ठाकुर

कांग्रेस की खुद कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी कौन मानेगा- अनुराग ठाकुर

हमीरपुर। केंद्रीय सूचना प्रसारण,खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की ओर से जनता को दी जा रही गारंटियों को झूठा बताते हुए कहा कि इस पार्टी की खुद कोई गारंटी नहीं है तो उनकी कौन गारंटी मानेगा।  ठाकुर ने शनिवार को चिंतपूर्णी और नादौन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कई …

हमीरपुर। केंद्रीय सूचना प्रसारण,खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की ओर से जनता को दी जा रही गारंटियों को झूठा बताते हुए कहा कि इस पार्टी की खुद कोई गारंटी नहीं है तो उनकी कौन गारंटी मानेगा।  ठाकुर ने शनिवार को चिंतपूर्णी और नादौन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: हर पांच में से चार परिवार प्रदूषण से होने वाली बीमारियों का कर रहे सामना, एक सर्वे में खुलासा

कांग्रेस की आज की दशा पर चुटकी लेने के अंदाज में उन्होंने कहा कि वह कई बार कांग्रेस की हालत पर मन ही मन सोचने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा , “ आज कांग्रेस में ‘न नेता है, न नीयत है, न नीतियां’ हैं। मुख्यमंत्री के पद की बात करें तो ऐसा लगता है कि एक अनार, सौ बीमार। राज्य के 12 जिलों में 12 अलग-अलग लोग मुख्यमंत्री बनते फिर रहे हैं। हर कोई अपनी सीट इसलिए निकालना चाहता है कि बस मैं ही अगला मुख्यमंत्री बनूंगा।”

उन्होंने कहा , “ वर्ष 2003 में कांग्रेस ने आपसे फॉर्म भरवाए और कहा कि हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी। मिली क्या? नहीं मिली। वर्ष 2012 में फिर से फॉर्म लेकर आए और कहा कि बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मिला? नहीं मिला। न रोजगार दिया, न बेरोजगारी भत्ता दिया।”’

उन्होंने कहा कि यह केवल हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की कहानी नहीं है बल्कि पंजाब में भी सरकार बनाने से पहले इन्होंने पर्चे भरवाए थे कि किसानों के कर्ज माफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया और फिर किसानों ने कांग्रेस को माफ नहीं, साफ करने का ही काम किया।।ठाकुर ने अपनी जनसभाओं में केंद्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के मामलों का स्मरण करते हुए कहा , “ वर्ष 2014 से पहले के कांग्रेस के 10 सालों के शासनकाल में घोटाले पर घोटाले थे।

2G घोटाला, 3G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, कोयला घोटाला, अंतरिक्ष घोटाला, सबमरीन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला।”’ उन्होंने कहा , “ हमने 2014 में आपसे वादा किया था कि सत्ता में आएंगे तो भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे, सुशासन युक्त सरकार देंगे। आज मैं सीना ठोककर, सिर ऊंचा करके और आंखों में आंखें डालकर कह सकता हूं कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन अगर किसी ने दिया है तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने दिया है।” 

यह भी पढ़ें- राकांपा की बैठक में शामिल होने शिरडी पहुंचे शरद पवार, पीएम मोदी पर साधा निशाना