राहुल गांधी का आरोप- वक्फ के बाद अब RSS की नजर ईसाइयों की भूमि पर

राहुल गांधी का आरोप- वक्फ के बाद अब RSS की नजर ईसाइयों की भूमि पर

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है। 

राहुल गांधी में संघ समर्थक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ के एक लेख पर आधारित खबर का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाइयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी।’’ 

उन्होंने कहा, "संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।" कांग्रेस नेता ने जिस लेख का हवाला दिया, अब ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। खबर के अनुसार, 'ऑर्गनाइजर' के लेख में वक्फ से तुलना करते हुए कहा गया कि कैथोलिक चर्च और उसके संस्थानों के पास लगभग सात करोड़ हेक्टेयर भूमि है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने किया सामूहिक आत्मसमर्पण, मिली सहायता राशि

ताजा समाचार