अमेरिका के स्कूल के बाहर चली गोलियों से गूंजा शहर, तीन छात्रों को गोली लगी, एक की मौत
डेस मोइनेस, अमेरिका। अमेरिका के आयोवा में एक स्कूल के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डेस मोइनेस पुलिस ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘ईस्ट हाई स्कूल’ के मैदान पर पीड़ितों को लगी …
डेस मोइनेस, अमेरिका। अमेरिका के आयोवा में एक स्कूल के बाहर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डेस मोइनेस पुलिस ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘ईस्ट हाई स्कूल’ के मैदान पर पीड़ितों को लगी गोलियां पास से गुजर रहे एक वाहन से चलाई गईं थी। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, लेकिन उस पर तत्काल कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं।
‘केसीसीआई-टीवी’ ने सार्जेंट पॉल पारिजेक के हवाले से बताया कि स्कूल के मैदान पर सोमवार दोपहर को गोलीबारी के बाद एक संभावित संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी यह जानकारी नहीं है कि जिन तीन किशोरों को गोली लगी है, वे छात्र थे या नहीं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि हमारे बच्चे अस्पताल में हैं।” हमला क्यों किया गया इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़े-