मुरादाबाद: दवा लेकर लौट रही महिला से सरेराह छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद: दवा लेकर लौट रही महिला से सरेराह छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में सरेराह महिला से छेड़खानी की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। चार दिन बाद भी आरोपी फरार है। मझोला के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के मुताबिक थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में सरेराह महिला से छेड़खानी की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। चार दिन बाद भी आरोपी फरार है।

मझोला के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के मुताबिक थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि वह एक जुलाई को पुत्र के साथ दवा लेने डॉक्टर के क्लीनिक पर गई थी। दवा लेने के बाद दोपहर करीब दो बजे वह घर लौट रही थी। रामलीला मैदान के पास एक युवक फब्ती कसते हुए छेड़खानी करने लगा।

महिला व उसके पुत्र ने शोर मचाते हुए विरोध किया। मौके पर भीड़ जमा होने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी युवक की पहचान सूर्य नगर निवासी प्रियांशु के रूप में की। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: विभागीय जांच में रसूलपुर सैद जमीन मामले में आया नया मोड़

 

ताजा समाचार

मेरठ सामूहिक हत्याकांड :  परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, दम्पति समेत 03 बेटियों की घर में मिली लाश
कानपुर: इस्कॉन मंदिर में विधायकों ने किये दर्शन, कहा- सुकून मिला
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : कर्मचारी अपने खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के शीघ्र निस्तारण का हकदार
बरेली: राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले क्या जानें कुंभ का महत्व-धामी
Prayagraj News : आर्केस्ट्रा में काम करने वाली महिला कलाकारों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने हेतु आयोजकों को निर्देश
कल से 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली, लखनऊ छावनी के एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में होगी प्रक्रिया