बलिया के अखार गांव में भाजपा उम्मीदवार दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे

बलिया के अखार गांव में भाजपा उम्मीदवार दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे

बलिया। यूपी विधानसभा चुनाव में गुरुवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश उपाध्यक्ष व बल‍िया सदर विधानसभा से प्रत्याशी दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। दया शंकर स‍िंह का आरोप है कि मामले में जांच होनी चाह‍िए।सपा प्रत्याशी …

बलिया। यूपी विधानसभा चुनाव में गुरुवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश उपाध्यक्ष व बल‍िया सदर विधानसभा से प्रत्याशी दया शंकर सिंह की गाड़ी पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। दया शंकर स‍िंह का आरोप है कि मामले में जांच होनी चाह‍िए।सपा प्रत्याशी बौखलाए हुए हैं। आरोप यह भी है कि मुख्तार अंसारी से सांठगांठ करके उन पर हमला कराया गया है।

दरअसल सदर विधानसभा के अखार गांव में रात को दयाशंकर पर हमला करने का आरोप लगा है। बता दें कि दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, जिसके बाद पति पत्नी का झगड़ा सबके सामने आ गया था।

यह भी पढ़ें:-…जब 13 साल पहले लाहौर में श्रीलंकाई टीम बस पर बरसी थीं गोलियां, जानें पूरी घटना