बरेली: 11 अप्रैल को है आपकी यात्रा ? तो देख लीजिए… कौन-सी ट्रेन रहेगी निरस्त और किसका बदला गया समय

बरेली, अमृत विचार। अगर आप मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जाने की योजना बना रहे है और आपका टिकट 11 अप्रैल का है तो यह खबर आपको कुछ निराश कर सकती है। क्योंकि रेल प्रशासन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्थित खटीमा-बनबसा खण्ड में समपार सं. 38 …

बरेली, अमृत विचार। अगर आप मां पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जाने की योजना बना रहे है और आपका टिकट 11 अप्रैल का है तो यह खबर आपको कुछ निराश कर सकती है। क्योंकि रेल प्रशासन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्थित खटीमा-बनबसा खण्ड में समपार सं. 38 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए यातायात ब्लॉक दिया गया है। जिसकी वजह से उस ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों निरस्त तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। जिससे यात्रियों को समस्याओं का समाना करना पड़ेगा।

यह ट्रेन हुई निरस्त
पूर्वोततर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीलीभीत से 11 अप्रैल को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। तो वहीं, टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी भी निरस्त रहेगी।

ये ट्रेन शॉट टर्मिनेट
बरेली सिटी से 11 अप्रैल को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

यह ट्रेने चलेंगी खटीमा स्टेशन से
टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन से चलायी जायेगी। इसी तरह टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलायी जायेगी। टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलायी जायेगी।

इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन
कासगंज से 11 अप्रैल को चलने वाली 05061 कासगंज-टनकपुर मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 140 मिनट देरी से चलाई जाएगी। इसी तरह पीलीभीत से 11 अप्रैल को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी पीलीभीत से 145 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ट्रेनों में सोती महिलाओं को बनाता निशाना, और चंद मिनटों में जेवर नकदी लेकर हो जाता फरार