बरेली: जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, जांच के लिए जाना पड़ रहा निजी केंद्र

बरेली: जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, जांच के लिए जाना पड़ रहा निजी केंद्र

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में महिला मरीजों के अल्ट्रासाउंड नही हो पा रहे हैं। बीते 15 दिनों से समस्या है, जिसकी वजह से मरीजों को निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने जाना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को समय की बर्बादी के साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीते …

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में महिला मरीजों के अल्ट्रासाउंड नही हो पा रहे हैं। बीते 15 दिनों से समस्या है, जिसकी वजह से मरीजों को निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने जाना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को समय की बर्बादी के साथ ही आर्थिक नुकसान हो रहा है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों से शासन की ओर से किए गए तबादलों में बड़ी संख्या में डॉक्टरों को गैर जनपद स्थानांतरित किया गया। जिला महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वीपी सिंह का गैर जनपद तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर डॉ. कुलदीप को यहां भेजा गया है लेकिन उन्होंने चिकित्सीय अवकाश ले रखा है जिस कारण कार्य भार ग्रहण नहीं किया है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जिस डॉक्टर को यहां भेजा गया है वह अवकाश पर हैं। इस बाबत सूचना भी शासन को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिनभर धूप ने बढ़ाई उमस, 15-16 को बारिश के आसार