बरेली: निकाय चुनाव के बाद संगठन में होगा बदलाव- भूपेंद्र चौधरी

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार दोपहर बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद संगठन में फेरबदल किया जाएगा। पहले निकाय चुनाव जीतना प्राथमिकता में शामिल है। इस चुनाव के बाद बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव किया …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार दोपहर बाद सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद संगठन में फेरबदल किया जाएगा। पहले निकाय चुनाव जीतना प्राथमिकता में शामिल है। इस चुनाव के बाद बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव किया जाएगा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2024 के लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 2019 के चुनाव में प्रदेश में 16 सीटें हारी थीं। बाद में उप चुनाव में दो सीटें जीत लीं थीं। जो 14 सीटें रह गई थीं।

आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेंगे। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और आमजन को दी सुविधाओं पर चुनाव लड़ेंगे। राज्य में क्राइम कम हुआ है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने मिनी बाईपास स्थित एक रिसार्ट में भाजपा के संगठनात्मक जिले बरेली, आंवला, महानगर के साथ ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और हर स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- ऑटो की आड़ में स्मैक की तस्करी का खुलासा, बरेली निवासी दो भाई चलाते थे देहरादून में ऑटो

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर