कासगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में नीरज शर्मा की घोषणा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कासगंज, अमृत विचार: रविवार को जनपद में जिला चुनाव अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की। इससे पूर्व जिला कार्यालय में अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। प्रदेश नेतृत्व ने जिला महामंत्री नीरज शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें कासगंज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
कासगंज जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। रविवार सुबह से ही भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए। दोपहर बाद दो बजे से कार्यालय में कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी पूनम बजाज, गौरीशंकर शर्मा और केपी सिंह सोलंकी ने संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे।
जिला चुनाव अधिकारी ने सह जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर शर्मा और नवल कुलश्रेष्ठ की उपस्थिति में नीरज शर्मा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस दौरान मंच पर पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, सतेंद्र कश्यप, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, डॉ. बीडी राना, योगेंद्र चौहान, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, रानू वर्मा, रविंद्र ब्रह्मचारी, दिनकरराव चतुर्वेदी, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ. खूब सिंह, जय सिंह वर्मा, नरेंद्र परमार, संजीव चौहान, डीएस पाल, शरद गुप्ता, कुलदीप प्रतिहार, शांतनु चौधरी, विकास अवस्थी और जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मां चामुंडा के किए दर्शन, पार्टी को मजबूत करने का संकल्प
जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद नीरज शर्मा अपने घर पहुंचे और अपनी मां के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह तरौरा स्थित मां चामुंडा रानी के दरबार पहुंचे, जहां मातारानी की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: महेंद्रनगर कॉलोनी में चोरों का धावा, तीन मकानों से नकदी-जेवरात चोरी