बरेली: सात लाख का पेमेंट लाकर नहीं जमा करने वाला फंसाने की दे रहा धमकी

बरेली: सात लाख का पेमेंट लाकर नहीं जमा करने वाला फंसाने की दे रहा धमकी

बरेली,अमृत विचार। व्यापारी की दुकान पर पेमेंट लाने वाले युवक ने सात लाख का गोलमाल कर लिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई और उसने पूछताछ की तो युवक ने रुपये वसूलकर जमा न करने की बात स्वीकार भी कर ली। इसके बाद उसने एक मैसेज तीन लोगों को भेजा और कहां की वह आत्महत्या …

बरेली,अमृत विचार। व्यापारी की दुकान पर पेमेंट लाने वाले युवक ने सात लाख का गोलमाल कर लिया। पीड़ित को जब इसकी जानकारी हुई और उसने पूछताछ की तो युवक ने रुपये वसूलकर जमा न करने की बात स्वीकार भी कर ली। इसके बाद उसने एक मैसेज तीन लोगों को भेजा और कहां की वह आत्महत्या करके उन्हें फंसा देगा। इससे घबराए व्यापारियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।

स्टेडियम रोड के रहने वाले अमित ग्रोवर ने बताया कि उनकी सेनेटरी की दुकान है। उनके यहां लंबे समय से अजय सक्सेना काम कर रहे है। पुराना आदमी होने के नाते वह ही बाजार में गए सामान का पेमेंट लेकर आते थे। कुछ समय पहले अमित को शक हुआ की अजय कुछ गड़बड़ी कर रहा है।

इस पर उन्होंने 9 मई को उससे पूछताछ की तो अजय ने बताया कि उसने सात लाख रुपये का गोलमाल किया। यह बात उसने स्वीकार की और रुपये देने की बात स्टांप पेपर पर लिखकर दिया। इसके बाद मंगलवार को एक मैसेज उनके मोबाइल समेत शोभित सक्सेना और एक अन्य के मोबाइल पर गया। जिसमें अजय ने आत्महत्या कर सभी लोगों को फंसाने की बात कही। इससे परेशान व्यापारी एसएसपी के कैंप कार्यालय पहुंचे और मामले की जांच कराने की मांग की। एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढे़-

बरेली: खटारा एंबुलेंस भेजने पर जिला अस्पताल में हंगामा, जवाब मिला- तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाते…

ताजा समाचार

भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा: हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं दिया जा रहा योजनाओं का लाभ 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनेक विमान कर्मियों ने बीमार होने की दी सूचना, कई उड़ानें रद्द 
आज हरदोई में लगेगा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, गृहमंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव और मायावती करेंगे जनसभा 
Fatehpur: 95 प्रतिशत अंक लाने पर भी छात्रा थी उदास; लगाई फांसी, एक अंक और आ जाता तो शायद बच जाती जान
लखनऊ: स्कार्पियो सवार शोहदों ने छात्रा से की छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
लखनऊ के इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे बना रहें केले के छिलके से जैविक खाद, पौधों के लिए है बहुत उपयोगी