बरेली: खटारा एंबुलेंस भेजने पर जिला अस्पताल में हंगामा, जवाब मिला- तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाते…

बरेली: खटारा एंबुलेंस भेजने पर जिला अस्पताल में हंगामा, जवाब मिला- तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाते…

बरेला। बरेली के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 108 एंबुलेंस के कारण शहर के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जब भी 108 पर कॉल की जाती है तो कभी कॉल लगती नही है या फिर लग गई तो एक भी सही एंबुलेंस …

बरेला। बरेली के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 108 एंबुलेंस के कारण शहर के कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जब भी 108 पर कॉल की जाती है तो कभी कॉल लगती नही है या फिर लग गई तो एक भी सही एंबुलेंस नही मिलती है। ऐसा ही कुछ बरेली में इज्जत नगर थाना क्षेत्र की महानगर कॉलोनी की रहने वाली सुषमा अरोड़ा के साथ हुआ।

दरअसल सुषमा पिछले कुछ दिनों से 108 एंबुलेंस के लिए कॉल करती थीं, मगर एक भी दिन कॉल नहीं लगा। फिर 10 मई की सुबह 11 बजे उनका कॉल लग गया और उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया। 11 बजे बुलाई गई एंबुलेंस 3 बजे के बाद उनके घर पर पहुंची। दरअसल सुषमा के 70 साल के भाई की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है जिसके चलते उन्होंने 108 को कॉल किया था।

मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। क्योकि एंबुलेंस में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर था और न ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध थी। एंबुलेंस की इस समस्या के बारे में जब सुषमा ने ड्राइवर से पुछा तो उसने कहा कि वो इसकी शिकायत अस्पताल में कर चुका है। अस्पताल पहुंचने पर सुषमा ने खराब व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया।

जिला अस्पताल पहुंचने के बाद जब उन्होने संबधित अधिकारी से बात की तो उसने कहा कि इस संबध में उच्च अधिकारियों के साथ बात हो चुकी है और जल्द ही यह एंबुलेंस बदल दी जाएगी। मगर सवाल यह उठता है कि अगर इस प्रकार की एंबुलेंस से कोई भी हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। क्योंकि एंबुलेंस की हालत इतनी खस्ता है की कभी भी कुछ भी हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें- बरेली: तपती धूप में बस के इंतजार में घंटो खड़े रहे यात्री