बरेली: युवती ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर की थी पूर्व प्रेमी की हत्या, बोली- मुझे ब्लैकमेल कर रहा था

बरेली: युवती ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर की थी पूर्व प्रेमी की हत्या, बोली- मुझे ब्लैकमेल कर रहा था

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में होली वाली रात एक युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार को उसका खुलासा किया। पता लगा कि युवक की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर गला घोंटकर की थी। जिसके …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के फरीदपुर में होली वाली रात एक युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार को उसका खुलासा किया। पता लगा कि युवक की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति, पिता और भाई के साथ मिलकर गला घोंटकर की थी। जिसके बाद पुलिस ने चारो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या थी हत्या की वजह?
दरअसल, मूल रूप से फरीदपुर के अमरेख गांव के रहने वाले सुनील की होली वाले दिन हत्या हो गई थी। पुलिस ने छानबीन में सुनील की पूर्व प्रेमिका एकता, उसका पति सतेंद्र, पिता राजकुमार और भाई सौरभ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सुनील का करीब एक साल पहले एकता के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद करीब तीन महीनें पहले एकता की शादी बिशारतगंज के सहावर गांव के रहने वाले सतेंद्र के साथ हो गई थी। मगर सुनील को यह बात नहीं भा रही थी। वह एकता को शादी के बाद भी परेशान कर रहा था। फोन कर उससे बातें करने की कोशिश करता था। आरोप है कि बाद में सुनील एकता को ब्लैकमेल करने लगा। कहता था कि उसके साथ उसकी जो पुरानी वीडियो और फोटो है वह उसे वायरल कर देगा। इसके एवज में उसने एकता से कई बार पैसे भी मांगे थे। इतना ही नहीं, एकता ने बताया कि सुनील उसके पति को मारने की भी धमकी दे रहा था।

कैसे बनाई मारने की योजना?
पुलिस की पूछताछ में एकता के पति सतेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से एकता अपने मायके नहीं जाती थी। इस बार उसके परिवार में गमी की होली थी इसके बाबजूद भी वह अपने मायके जाने के लिए तैयार नहीं थी। जब सतेंद्र ने मायके न जाने की वजह पूछी तो एकता ने बताया कि अगर वह मायके गई तो उसका पूर्व प्रेमी सुनील उसके पति को मार डालेगा। पूरी सच्चाई जानने के बाद सुनील ने अपने ससुर राजकुमार को फोन किया और उसे जान से मारने की योजना बनाई।

गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट
पुलिस की आगे की पूछताछ में पता चला कि जब सतेंद्र एकता को लेकर उसके मायके पहुंचा तो उसने एकता से कहा कि वह सुनील को फोन करे और पैसे देने के बहाने उसे घर पर बुला ले। एकता ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया और छत पर ले गई। जिसके बाद एकता, उसका पति सतेंद्र, पिता राजकुमार और भाई सौरभ ने सुनील को दबोच लिया। और गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए चारों ने सुनील को गन्ने के खेत में एक खंभे के पास फेंक दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी योजना तो उसे करंट लगकर मरने की दिखाने की थी। मगर वह नहीं हो सका। इसलिए वह उसे वहीं पर फेंक कर चले गए। फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: डीडीपुरम स्थित एक टावर में लगी आग, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद