बरेली: शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख समस्याओं में एनपीएस खातों में सरकारी अनुदान व कर्मचारी अंशदान स्थानांतरित न होना, एनपीएस का लेखा -जोखा रखने के लिए लेखा रजिस्टर नहीं बनाने, जीपीएफ लेखा पर्ची जारी नहीं होना तथा विभिन्न प्रकार …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख समस्याओं में एनपीएस खातों में सरकारी अनुदान व कर्मचारी अंशदान स्थानांतरित न होना, एनपीएस का लेखा -जोखा रखने के लिए लेखा रजिस्टर नहीं बनाने, जीपीएफ लेखा पर्ची जारी नहीं होना तथा विभिन्न प्रकार के अवशेष लंबित होने पर संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी है ।

लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज रिछा की अध्यापिका आरती देवी का एनपीएस खाते में सरकारी अनुदान और उस पर ब्याज की धनराशि जमा नहीं की गई। शालिनी वर्मा, ममता कुमारी ,सरोज भारती, हरीश चंद्र पांडे का प्रोन्नत वेतनमान प्रकरण लंबित है। वहीं, जिले में 40 शिक्षकों का 4 माह से मानदेय वेतन नहीं मिलने की जानकारी भी दी गई। कई वर्षों से 400 शिक्षकों के विद्यालयों व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अवशेष लंबित हैं।

जिनमें विशाल शर्मा ,उर्मिला कुमार, कुंवर पाल सिंह, सैयद इकरार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, डोनाल्ड बी लाल, रहीम खान प्रसिद्ध नारायण वर्मा, बंशीधर, जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह ,ओमकार सिंह, शगुन गुप्ता, इंद्रजीत गौड़ आदि के वेतन अवशेष लंबित है। ज्ञापन देने वालों में डा. रणविजय सिंह यादव, मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री, डा. लाखन सिंह यादव, रामानंद कोली, राजेंद्र शर्मा, नवनीत शर्मा, विनोद कुमार तिवारी, संतोष उपाध्याय राजेश शर्मा समेत अन्य रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में, विभागीय अफसर उदासीन