बरेली: आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, बाग मालिक ने युवक से लगवाई उठक बैठक, जमकर पीटा

बरेली: आम तोड़ने की मिली तालिबानी सजा, बाग मालिक ने युवक से लगवाई उठक बैठक, जमकर पीटा

बरेली, अमृत विचार। बरेली में आम के बाग से आम तोड़ रहे युवा को बाग मालिक ने तालिबानी सजा दी है। बाग मालिक ने युवक से उठक बैठक लगवाई । जमकर  डंडे से पिटाई की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है।फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में आम के बाग से आम तोड़ रहे युवा को बाग मालिक ने तालिबानी सजा दी है। बाग मालिक ने युवक से उठक बैठक लगवाई । जमकर  डंडे से पिटाई की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है।फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के ठिरिया खेतल गांव के आम के बाग की घटना बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जेई से मारपीट करने वाले संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त