Video: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को जमीन पर घसीटने का वीडियो वायरल, सपा ने बताया बेहद शर्मनाक!
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शव के पैरों को कपड़े से बंधकर दो लोग जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान झांसी पुलिस ने लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है। इसके लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द या परिजनों के सुपुर्द किया जाता है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए।
सभी का कहना है कि शव के साथ कोई इस तरह की अमानवीयता कैसे कर सकता है? शव को भी सम्मान के साथ अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचने का हक होना चाहिए। लेकिन वीडियो में लोग जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह शव को किसी ट्रॉली बैग की तरह खींच रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और लोगों ने इसे शव की नहीं बल्कि मानवता की मौत बताया। वीडियो में जिस तरह से दो शख्स शव को बेरहमी से कपड़े से बांधकर खींच रहे हैं वो देखने भर से ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप ऊपर वाले से लंबी उम्र की दुआ करने लगेंगे। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
सपा ने बताया बेहद शर्मनाक!
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोशल मीडिया मंच एक पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं के बीच इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर आई सामने! झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारियों ने शव के पैरों को कपड़े से बांधकर उसे जमीन पर घसीटा। बेहद शर्मनाक! इस विचलित कर देने वाली घटना ने भ्रष्ट भाजपा सरकार और बदहाल सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। वीडियो के आधार पर हो सख्त कार्रवाई''।
योगी सरकार में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं के बीच इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर आई सामने!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 7, 2025
झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में कर्मचारियों ने शव के पैरों को कपड़े से बांधकर उसे जमीन पर घसीटा। बेहद शर्मनाक!
इस विचलित कर देने वाली घटना ने भ्रष्ट भाजपा सरकार और बदहाल सिस्टम की पोल… pic.twitter.com/i3pA1TkdWh
यह भी पढ़ें:-भूकंप से दहला चीन, नेपाल और तिब्बत, 7.1 की तीव्रता के झटकों से कांपी धरती, 9 लोगों की मौत