बरेली: जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता में दक्षिण जोन का जलवा, खिलाड़ियों ने प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। इस्लामिया इंटर कॉलेज के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 66 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। दक्षिण जोन के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कुल सात रिले रेस में से छह में दक्षिण जोन ने जीत हासिल की। …
बरेली, अमृत विचार। इस्लामिया इंटर कॉलेज के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 66 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन जनपद के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। दक्षिण जोन के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कुल सात रिले रेस में से छह में दक्षिण जोन ने जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: विधायकों की नहीं सुनते एसडीएम, कार्यशैली में सुधार लाएं
सब जूनियर वर्ग की ऊंची कूद में बहेड़ी के अफराज अली, चक्र क्षेपण में आंवला के करनपाल, सब जूनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद में अंशू ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग के 5 हजार मीटर दौड़ में नरवीर सिंह, भाला क्षेपण में जमशेद, ऊंची कूद में विक्रमजीत, चक्का क्षेपण में आकाश अव्वल रहे। जूनियर बालक वर्ग की तीन हजार मीटर दौड़ में मनोज , भाला क्षेपण में कपिल और चक्का क्षेपण में इरफान प्रथम स्थान पर रहे।
सीनियर बालिका वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में विनीता गुर्जर, भाला क्षेपण में अंजली, ऊंची कूद में अक्शा बी, चक्का क्षेपण में लक्ष्मी प्रथम रहीं। इस मौके पर एमएलसी डा. हरी सिंह ढिल्लो, कुंवर महाराज सिंह व मंडलीय उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया। संचालन नईम अहमद व शाहिद रजा ने किया। निर्णायक के रूप में रोहित कुमार सिंह , प्रणय कुमार, आदेश कुमार यादव, मुशाहिद रजा ,मेजर जावेद खालिद, खान शहबाज़, अजय कश्यप आदि उपस्थित रहे।
रिदम की आसमां छूने की चाहत
जूनियर बालिका वर्ग में दक्षिणी जोन में इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज की खिलाड़ी रिदम शर्मा के हौसले को देख लोग दंग रह गए । बाधा दौड़ में सभी को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया। बातचीत में पता चला कि वह बोल नहीं सकती हैं। इशारों में बताया कि वह पीटी ऊषा, पीवी सिंधू की तरह राष्ट्रीय पटल पर जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं। रिदम का खेलों के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। शिक्षक व अतिथियों ने भी रिदम के हौसले की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। वह चाहती हैं कि आगे चल कर अपने जैसी बालिकाओं को प्रशिक्षित कर अपनी दिव्यांगता को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान मान कर नई राह दिखाएं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के भाई को मारी गोली, मचा हड़कंप