बरेली: शिया समाज ने निकाला कदीमी जुलूस

बरेली: शिया समाज ने निकाला कदीमी जुलूस

बरेली,अमृत विचार। मुस्लिम शिया समाज की ओर से अजादारी का सिलसिला जारी है। अंजुमन गुल्दस्ता-ए-हैदरी की ओर से 23 सफर का एक कदीमी जुलूस किला सब्जी मंडी के दूसरे गेट से निकाला गया। जिसकी मजलिस और निजामत को मौलाना सफी असगर नकवी उर्फ नजमी सिरसवी ने खिताब किया। यह जुलूस किला शाही जामा मस्जिद रोड …

बरेली,अमृत विचार। मुस्लिम शिया समाज की ओर से अजादारी का सिलसिला जारी है। अंजुमन गुल्दस्ता-ए-हैदरी की ओर से 23 सफर का एक कदीमी जुलूस किला सब्जी मंडी के दूसरे गेट से निकाला गया। जिसकी मजलिस और निजामत को मौलाना सफी असगर नकवी उर्फ नजमी सिरसवी ने खिताब किया। यह जुलूस किला शाही जामा मस्जिद रोड होता हुआ कंघी टोला के इमामबाड़े महबूब हुसैन पहुंचा, जहां अंजुमनों ने नौहाख्वानी की।

फिर यह जुलूस डोमनी मसजिद रोड, फूलवालान, खन्नू मोहल्ला, इमामबाड़ा वसी हैदर होता हुआ मोहल्ला गढ़ैया के इमामबाड़ा हकीम आगा साहब पर समाप्त हुआ। आल इंडिया गुल्दस्त-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि अंजुमन गुल्दस्ता-ए-हैदरी की ओर से निकले इस जुलूस में हैदरी सेंथल, बनी हाशिम अमरोहा,अल मुरतजा कुंदर्की, मज़्लूमिया गौरी खालसा, हुसैनी सिरसी सहित बाहर से आईं अंजुमनों ने नौहाख्वानी की। हाजी शकील जैदी, हाजी अजहर अब्बास नकवी, जफर रिजवी उर्फ सैफी, नाजिम हुसैन अत्ते, अतहर अब्बास नकवी, जफर अब्बास नकवी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: 24 को बंद रहेगा कुतुबखाना-कोहाड़ापीर का बाजार, सेतु निगम अफसरों का पुतला किया दहन